BJP registers victory in Jhagadia Assembly, defeating 7-time MLA Chhotubhai Vasava by 23,500 votes
जांजगीर-चांपा : health workers dismissed : प्रदेश में फर्जी दस्तावेज देकर नौकरी हथियाने के मामले बीते कुछ दिनों से से लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला एक बार फिर जांजगीर जिले से सामने आया है। यहां फर्जी दस्तावेज देकर नौकरी कर रही महिलाओं को बर्खास्त कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : अपार्टमेंट में अचानक लगी आग, दो महिलाएं बुरी तरह झुलसी…
health workers dismissed : मिली जानकारी के अनुसार, जांजगीर जिले के पामगढ़ ब्लॉक के मुलमुला, कोसा और कोनारगढ़ PHC में पदस्थ तीन महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को CMHO ने बर्खास्त कर दिया है। महिलाओं पर फर्जी अंकसूची के सहारे नौकरी हथियाने का आरोप था। मामले की जांच में सामने आया कि महिलाओं ने अंकसूची में फर्जीवाड़ा किया था। मामले के सामने आते ही CMHO ने तीनों महिलाओं को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया।