अपार्टमेंट में अचानक लगी आग, दो महिलाएं बुरी तरह झुलसी…
अपार्टमेंट में अचानक लगी आग, दो महिलाएं बुरी तरह झुलसी : A sudden fire broke out in the apartment, two women were badly burnt
ठाणे । महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कल्याण इलाके में एक अपार्टमेंट में आग लगने से दो महिलाएं बुरी तरह झुलस गयी। दमकल अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि एक इमारत की पहली मंजिल पर बने अपार्टमेंट में गैस का रिसाव होने के बाद मंगलवार देर रात आग लगी और यह पूरे मकान में फैल गयी।उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद छह माह के बच्चे समेत छह लोग मकान में फंस गए।
एक स्कूटर पर वहां से गुजर रहा मुंबई पुलिस की फोर्स वन इकाई का एक जवान मदद करने के लिए रुका और उसने पड़ोसियों की मदद से मकान में फंसे लोगों को बाहर निकाला। अधिकारियों ने बताया कि घटना में दो महिलाएं बुरी तरह झुलस गयी हैं और उन्हें ऐरोली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने के कारण अपार्टमेंट को भी नुकसान पहुंचा है। एक अधिकारी ने बताया कि बाद में स्थानीय दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।

Facebook



