Bhilai News: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर शुरू की गई तिरंगा यात्रा, अखंडता और एकता के संदेश के साथ तीन दिनों तक घूमेगी
Bhilai News: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर शुरू की गई तिरंगा यात्रा, अखंडता और एकता के संदेश के साथ तीन दिनों तक घूमेगी Tiranga Yatra started on the lines of Rahul Gandhi's Bharat Jodo Yatra
कोमल धनेसर, भिलाई:
Tiranga Yatra आजादी के 76 वर्ष का सेलिब्रेशन भिलाई में शुरू हो गया है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव ने तिरंगा यात्रा शुरूआत की है। तीन दिनों तक यह तिरंगा यात्रा भिलाई विधानसभा में घूमेगी। इसकी शुरुआत सिविक सेंटर स्थित अर्जुन रथ से हुई है।
Tiranga Yatra मिनी इंडिया भिलाई में अखंडता और एकता के संदेश के साथ यह यात्रा शहर के गली-मोहल्लों से गुजरेगी औऱ् जहां रात्रि विश्राम होगा वहां विधायक का काफिला भी ठहरेगा। विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि आजादी के 76 वर्ष पूरे होने पर यह यात्रा निकाली जा रही है और यह संदेश दे रही है कि भिलाई के दिल में तिरंगा बसता है। इस यात्रा में उनके साथ स्कूली बच्चे, खिलाड़ी, युवा सहित शहर के लोग साथ चल रहे हैं।

Facebook



