आज फिर प्रदेश के लोगों के मोबाइल में बजेगी खुशियों की घंटी, सीएम भूपेश बघेल ट्रांसफर करेंगे 20 करोड़ 18 लाख रूपए

Godhan Nyay Yojana :  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 5 जून को अपने निवास कार्यालय रायपुर आयोजित कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना के हितग्राहियो को

  •  
  • Publish Date - June 5, 2023 / 07:07 AM IST,
    Updated On - June 5, 2023 / 07:07 AM IST

रायपुर : Godhan Nyay Yojana :  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 5 जून को अपने निवास कार्यालय रायपुर आयोजित कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना के हितग्राहियो को 20 करोड़ 18 लाख रूपए की राशि का ऑनलाईन अंतरण करेंगे। जिसमें 16 मई से 31 मई तक गौठानों में क्रय किए गए गोबर के एवज में ग्रामीण पशुपालकों को 4.91 करोड़ रूपए तथा गौठान समितियों को 8.98 करोड़ एवं स्व-सहायता समूहों को 6.29करोड़ रूपए की लाभांश राशि शामिल है।

यह भी पढ़ें : Weather Update: इन राज्यों में अगले पांच दिन तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

Godhan Nyay Yojana :  गौरतलब है कि गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेताओं, गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को 15 मई 2023 की स्थिति में 518 करोड़ 71 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है। 5 जून को 20.18 करोड़ रूपए का भुगतान होने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 538 करोड़ 89 लाख रूपए हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : शुक्र गोचर से बदलेगा इन राशि वालों का भाग्य, हर तरफ से होगी धन और वैभव की बारिश 

Godhan Nyay Yojana :  छत्तीसगढ़ शासन की सर्वाधिक लोकप्रिय योजनाओं में से एक गोधन न्याय योजना की शुरूआत 20 जुलाई 2020 हरेली पर्व से हुई थी। इस योजना के तहत गौठानों में ग्रामीण पशुपालकों से 2 रूपए किलो में गोबर की खरीदी तथा 4 रूपए लीटर में गौमूत्र की खरीदी की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें