Today is the 10th day of Chhattisgarh assembly

CG Budget Session 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा का आज 10वां दिन, सदन में लाए जाएंगे 5 अशासकीय संकल्प

Today is the 10th day of Chhattisgarh assembly कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के विभागों के बजट अनुदान पर भी चर्चा होगी।

Edited By :   Modified Date:  March 17, 2023 / 07:04 AM IST, Published Date : March 17, 2023/7:04 am IST

Today is the 10th day of Chhattisgarh assembly: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज 10वां दिन है। स्कूल शिक्षा विभाग के बजट अनुदान मांगों पर चर्चा की जाएगी साथ ही कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के विभागों के बजट अनुदान पर भी चर्चा होगी। आज विधानसभा में लगाए गए 20 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए जाएंगे। आज सदन में 5 अशासकीय संकल्प लाए जाएंगे।

Read more: “चेहरे पर की पेशाब, पैसे भी छीन लिए…”, शख्स के गंभीर आरोप के बाद दिल्ली पुलिस के तीन जवान निलंबित 

Today is the 10th day of Chhattisgarh assembly: बता दें कि कल 9वें दिन में उद्योग, स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा विभाग का मुद्दा उठाया गया था। साथ ही ध्यानाकर्षण में सहकारिता, PHE विभाग का मुद्दा उठाया गया। इसके साथ ही CM भूपेश बघेल के विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा की गई।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें