CM Yogi Chhattisgarh Visit: सीएम योगी के छत्तीसगढ़ दौरे का आज दूसरा दिन, इन विधानसभाओं में आमसभा को करेंगे संबोधित…
CM Yogi Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान सात नवंबर को होना है। CM योगी आमसभा को संबोधित करेंगे।
CM Yogi Chhattisgarh Visit
CM Yogi Chhattisgarh Visit: रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान सात नवंबर को होना है। इसमें बस्तर संभाग की 12 और दुर्ग संभाग की आठ समेत 20 सीटों पर चुनाव होना है। चुनाव आयोग ने पहले चरण के चुनाव के प्रचार के लिए पांच नवंबर की शाम पांच बजे समय निर्धारित किया है। इसके पहले प्रदेश में जहां आखिरी दिन भाजपा की ओर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनावी सभा लेने के लिए मोर्च पर हैं।
CM Yogi Chhattisgarh Visit: वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का छत्तीसगढ़ दौरे का आज दूसरा दिन है। आज भी कई विधानसभाओं में योगी आदित्यनाथ धुआंधार प्रचार करेंगे। 10.30 बजे योगी आदित्यनाथ जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 10.40 को जगदलपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से सुकमा पुलिस लाइन ग्राउंड के लिए रवाना होगें। सुबह 11.15 से सुकमा में योगी आमसभा को संबोधित करेंगे। 12.35 मिनट पर बस्तर पहुंचकर आमसभा करेंगे। 2.15 से 4.30 तक योगी आदित्यनाथ राजनांदगांव में सभा और रोड शो करेंगे। इसके बाद सीएम योगी शाम को लखनऊ के लिए रवाना हो जायेंगे।

Facebook



