Money came in the accounts of 98 lakh people, CM Yogi released

98 लाख से ज्यादा लोगों के खातों में आए पैसे, सीएम योगी ने जारी की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के 98 लाख से अधिक लाभार्थियों के बैंक खातों में करीब 29.55 अरब रुपये की धनराशि का प्रत्यक्ष अंतरण किया। उक्त धनराशि वर्तमान वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी, फरवरी एवं मार्च, 2022) के लिए अंतरित की गई है।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : January 5, 2022/9:13 pm IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के 98 लाख से अधिक लाभार्थियों के बैंक खातों में करीब 29.55 अरब रुपये की धनराशि का प्रत्यक्ष अंतरण किया। उक्त धनराशि वर्तमान वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी, फरवरी एवं मार्च, 2022) के लिए अंतरित की गई है।

Read more : 23 साल की फेमस एक्ट्रेस का निधन, कला जगत में शोक, फैन्स को लगा सदमा

सरकारी बयान के अनुसार, वृद्धावस्था पेंशन योजना के 56 लाख लाभार्थियों को 1,680 करोड़ रुपये, निराश्रित महिला पेंशन योजना की 31 लाख लाभार्थियों को 930 करोड़ रुपये, दिव्यांगजन पेंशन योजना के 11.17 लाख लाभार्थियों को 335.10 करोड़ रुपये, कुष्ठ पेंशन योजना के 11,430 लाभार्थियों को 10.26 करोड़ रुपये की धनराशि अंतरित की गयी है।

Read more : छत्तीसगढ़ के एक और जिले में बंद हुए स्कूल कॉलेज, रात 10 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू 

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2022 की शुरुआत पर प्रदेश के 98 लाख 28 हजार से अधिक लाभार्थियों को बढ़ी हुई पेंशन राशि का एक मुश्त लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि शासन की योजनाओं से जुड़कर पेंशन लाभार्थी अपने जीवन को स्वस्थ एवं सुन्दर बनाने और समाज को अपनी प्रतिभा तथा ऊर्जा से बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे।

Read more : पत्नी को खुश करने वियाग्रा लेकर पहुंचा था पति, लेकिन महिला ने सेक्स करने से कर दिया इंकार, जानिए फिर क्या हुआ

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने वृद्धावस्था, निराश्रित महिला, दिव्यांगजन तथा कुष्ठावस्था पेंशन योजना के तहत पेंशन में बढ़ोत्तरी की है। उन्होंने बताया, ‘‘राज्य सरकार ने निराश्रित महिला व वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों को मिलने वाली पेंशन राशि 500 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 1000 प्रतिमाह रुपये की है। दिव्यांगजन पेंशन को पुराने प्रति माह 300 रुपये से बढ़ाकर पहले 500 रुपये और अब 1000 रुपये प्रतिमाह की गई है। कुष्ठावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों को मिलने वाली धनराशि 2,500 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति माह की गयी है।’’

Read more : मुंबई में तीन दिन में 159 रेजिडेंट डॉक्टर मिले कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

योगी ने कहा कि आज यहां तीन महीने की पेंशन धनराशि एक साथ जारी की गयी है। उन्होंने बताया कि 2017 से पहले वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 37 लाख 47 हजार लोगों को लाभ मिल रहा था, इमें अब 19 लाख 47 हजार नये लाभार्थियों को जोड़ा गया है। मौजूदा वित्त वर्ष में कुल 56 लाख वृद्धजन को पेंशन दी जा रही है।