train cancellation Bilaspur Railway Zone again canceled 18 trains

रेल यात्रियों को बड़ा झटका: रेलवे ने फिर रद्द की 18 ट्रेनें, देखें पूरी सूची और जाने इसके पीछे की वजह

train canceled : साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने रेल यात्रियों को फिर तगड़ा झटका दिया है। फिर 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : June 27, 2022/8:22 pm IST

बिलासपुर। train canceled : साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) ने रेल यात्रियों को फिर तगड़ा झटका दिया है। फिर 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। 28 जून से 1 जुलाई तक ये ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। बताया जाता है कि थर्ड लाइन कनेक्टिविटी के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसके साथ ही 4 अन्य ट्रेनें गंतव्य से पहले ही समाप्त हो जाएंगी।

दरअसल, नागपुर रेल मंडल में राजनांदगाँव-कलमना रेल खंड के बीच थर्ड लाइन कनेक्टिविटी का काम किया जाना है, जिसमें ऑटो सिगनलिंग के साथ नॉन इंटरलोकिंग का काम किया जाएगा। जिसके कारण 28 जून से 1 जुलाई तक जोन की 18 एक्सप्रेस और मेमू ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

train canceled : ये ट्रेनें रद्द –

01. दिनांक 29 एवं 30 जून, 2022 को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल रद्द रहेगी

02. दिनांक 29 एवं 30 जून, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी।

03. दिनांक 29 एवं 30 जून, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी ।

04. दिनांक 29 एवं 30 जून, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी ।

05. दिनांक 29 एवं 30 जून, 2022 को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

06. दिनांक 29 एवं 30 जून, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

07. दिनांक 29 एवं 30 जून, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

08. दिनांक 30 जून एवं 01 जुलाई, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

09. दिनांक 29 जून, 2022 को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

10. दिनांक 30 जून, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

11. दिनांक 29 जून, 2022 को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

12. दिनांक 30 जून, 2022 को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

13. दिनांक 28 एवं 29 जून, 2022 को निज़ामुद्दीन से छूटने वाली 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

14. दिनांक 29 एवं 30 जून, 2022 को रायगढ़ से छूटने वाली 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

15. दिनांक 28 जून, 2022 को बीकानेर से छूटने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

16. दिनांक 30 जून, 2022 को बीकानेर से छूटने वाली 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

17. दिनांक 28, 29 एवं 30 जून, 2022 को टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

18. दिनांक 30 जून एवं 01, 02 जुलाई, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

बीच में खत्म होने वाली ट्रेनें

19. दिनांक 29 एवं 30 जून, 2022 को मुंबई से छूटने वाली 12105 मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर में ही समाप्त होगी ।

20. दिनांक 29 एवं 30 जून, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 12106 गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर से ही मुंबई के लिए रवाना होगी ।

21. दिनांक 29 एवं 30 जून, 2022 को कुर्ला से छूटने वाली 11039 कुर्ला-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस नागपुर में ही समाप्त होगी ।

22. दिनांक 30 जून एवं 01 जुलाई, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 11040 गोंदिया-कुर्ला महाराष्ट्र एक्सप्रेस नागपुर से ही कुर्ला के लिए रवाना होगी।

 

 
Flowers