आदिवासी के नाम, सत्ता का संग्राम! समीकरणों को साधने सियासी दलों ने तैयार किया सौगातों का पूरा प्लान

CG Assembly Election 2023 : प्रदेश की 90 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए अब तकरीबन नब्बे दिन का वक्त रह गया है, तो सभी सियासी दलों ने

आदिवासी के नाम, सत्ता का संग्राम! समीकरणों को साधने सियासी दलों ने तैयार किया सौगातों का पूरा प्लान

CG Assembly Election 2023

Modified Date: August 8, 2023 / 10:22 pm IST
Published Date: August 8, 2023 10:22 pm IST

रायपुर : CG Assembly Election 2023 : प्रदेश की 90 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए अब तकरीबन नब्बे दिन का वक्त रह गया है, तो सभी सियासी दलों ने समीकरणों को साधने, सम्मेलन और सौगातों का पूरा प्लान तैयार कर लिया है। आदिवासी बहुल बस्तर और सरगुजा के लिए दलों की तैयारी को धार देने कांग्रेस आदिवासी सम्मेलन की तैयारी कर चुकी है तो विपक्ष इस वर्ग की समस्याओँ और मुद्दों पर आरोपों की झड़ी लगाकर कांग्रेस की घेराबंदी करने वाली है। पिछली बार बस्तर-सरगुजा ने कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए बंपर सीट दी, एकतरफा जीत के बूते ही कांग्रेस भारी बहुमत से सत्ता में लौटी, अब भी कांग्रेस के पास गिनाने के लिए, आदिवासियों के लिए किए गए काम हैं तो क्या भाजपा के पास इन सम्मेलनों का कोई तोड़ है, क्या ये सम्मेलन कांग्रेस का किला बचा पाएंगे।

यह भी पढ़ें : रायपुर: 10वीं-12वीं के सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे घोषित, जानें फेल हुए स्टूडेंट्स कैसे हो सकेंगे फिर से पास..

CG Assembly Election 2023 : ये तस्वीरें जगदलपुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड की हैं। ये विशाल मंच सजा है विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर होने वाले बड़े आदिवासी सम्मेलन के लिए। जिसमें शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर पहुंच चुके हैं। छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ में धान और किसान के बाद ‘आदिवासी’ सबसे बड़ा मुद्दा है। यही वजह है कि इस वर्ग का हितैषी बनने की होड़ मच गई है। बस्तर कांग्रेस का गढ़ है, जहां की 12 विधानसभा सीटों में से 11 सीटें आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित हैं और कांग्रेस के खाते में है। कांग्रेस ने यहीं के आदिवासी चेहरे को पार्टी का सबसे बड़ा पद दिया है। यानी वो अपना गढ़ बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।

 ⁠

यह भी पढ़ें : भिलाई के बहुचर्चित आर्थिक अपराध का मामला, हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव से मांगी सभी कार्रवाईयों की जानकारी, जानें 

CG Assembly Election 2023 : आदिवासियों को सियासी फ्रेम में रखकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही एक-दूसरे पर हमलावर हैं। कांग्रेस पिछले साढ़े चार साल में किए गए अपने काम गिना रही है कि उसने विश्व आदिवासी दिवस पर छुट्टी दी। आदिवासी महोत्सव की शुरुआत की और बस्तर में उनकी जमीनें वापस लौटाई। जिस पर भाजपा अपने 15 साल में किए काम गिनाते हुए कह रही है कि अब आदिवासी जाग गए हैं। प्रदेश सरकार इस बार उनका भरोसा नहीं जीत पाएगी। हालांकि कांग्रेस इसे सावन के अंधे को हरा ही दिखने की बात कह रही है।

यह भी पढ़ें : Bharat Jodo Yatra 2.0: राहुल गांधी शुरू करेंगे भारत जोड़ो यात्रा 2.0, शुरू हुई तैयारियां, जानें इस बार किन राज्यों से होकर गुजरेगी यात्रा 

CG Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीटों में से आदिवासी वर्ग के लिए 29 आरक्षित है। जिनमें 27 पर कांग्रेस का, तो भाजपा सिर्फ 2 काबिज है। जाहिर है कांग्रेस इन सीटों को बचाए रखने की कवायद में और भाजपा इनकी संख्या बढ़ाने की सियासी कसरत में अपना सब कुछ झोंक रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.