Janjgir-Champa Crime News: किसान से उठाईगिरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने अनूपपुर से दबोचा आरोपियों को
Janjgir-Champa Crime News: अकलतरा में किसान से 98 हजार रुपये की उठाईगिरी के मामले में पुलिस की टीम ने 2 बदमाशों को अनूपपुर से पकड़ लिया है।
Janjgir-Champa Crime News/Image Credit: IBC24
- अकलतरा में किसान से उठाईगिरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार।
- पुलिस ने आरोपियों को मध्य प्रदेश के अनूपपुर से किया गिरफ्तार।
- आरोपियों ने किसान से की थी 98 हजार की उठाईगिरी।
जांजगीर-चांपा: Janjgir-Champa Crime News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा के अकलतरा में किसान से 98 हजार रुपये की उठाईगिरी के मामले में पुलिस की टीम ने 2 बदमाशों को मप्र के अनूपपुर से पकड़ लिया है। उठाईगिरी के बाद बाइक से भागते 2 बदमाश, CCTV में कैद हुए थे। इस आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की तो बदमाशों के मप्र के अनूपपुर के रहने वाले होने की बात सामने आई, फिर पुलिस टीम ने दोनों बदमाशों को अनूपपुर से पकड़ लिया है।
आरोपियों ने कैसे दिया था वारदात को अंजाम
Janjgir-Champa Crime News: दरअसल, बुधवार 3 सितंबर को फरहदा गांव का किसान ढोलनारायण पटेल, अकलतरा के सहकारी बैंक आया था और 98 हजार रुपये निकालकर बाइक से जा रहा था। किसान ने बाइक की डिक्की में पैसे रखे थे, फिर वह अकलतरा की दुकान में चायपत्ती लेने रुका था। इसी दौरान कुछ मिनटों में डिक्की से 98 हजार रुपये को बदमाशों ने पार कर दिया था। उठाईगिरी की घटना CCTV में कैद हुई थी और बाइक से भागते 2 बदमाशों दिखे थे। इसके बाद, पुलिस ने दोनों बदमाशों को मप्र के अनूपपुर से दबोच लिया है।

Facebook



