Raipur News: एनीकट में दर्दनाक हादसा, नहाने उतरे दो किशोर नदी में डूबे, एक की मौत, दूसरा लापता

Raipur News: एनीकट में दर्दनाक हादसा, नहाने उतरे दो किशोर नदी में डूबे, एक की मौत, दूसरा लापता

Raipur News: एनीकट में दर्दनाक हादसा, नहाने उतरे दो किशोर नदी में डूबे, एक की मौत, दूसरा लापता

Bilaspur News| Photo Credit: IBC24

Modified Date: July 23, 2025 / 11:59 pm IST
Published Date: July 23, 2025 11:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रायपुर से पाटन घूमने पहुंचे 6 नाबालिग
  • 2 किशोर नहाते वक्त बह गए, 1 की मौत, 1 लापता
  • SDRF की टीम मौके पर, रात में सर्च ऑपरेशन रोका गया

रायपुर: Raipur News राजधानी रायपुर से लगे पाटन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां जमराव एनीकट में 6 नाबालिग बच्चें घूमने पहुंचे थे। इसी दौरान नदी में नहाने उतरे दो किशोर तेज बहाव में बह गए। इस हादसे में 16 साल के यशवंत हरपाल की मौत हो गई, जबकि आशीष साहू (16) अभी भी लापता है।

Read More: Ratan Thiyam Passes Away: मशहूर कलाकार का निधन, लंबे समय से थे बीमार, अस्पताल में ली अंतिम सांस 

Raipur News मिली जानकारी के अनुसार, मामला अमलेश्वर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि सभी बच्चे रायपुर के आमापारा रामकुंड इलाके के हैं। ये सभी आज एनीकट गए थे। इसी दौरान नदी किनारे खाना खाने के बाद यशवंत और आशीष नहाने के लिए पानी में उतरे थे। लेकिन तेज बहाव के कारण दोनों बह गए।

 ⁠

Read More: Police Viral Video: ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में धुत मिला आरक्षक, श्रद्धालुओं से की बदसलूकी, वीडियो वायरल होते ही एसपी ने तत्काल किया सस्पेंड

घटना के बाद जब दोनों बाहर नहीं निकले तो साथ में गए बाकी साथियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। जिसकी मदद से यशवंत को नदी से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद इसकी शिकायत एसडीआरएफ की टीम को दी गई। जिसके बाद एसडीआरएफ ने तलाशी शुरू की। लेकिन अंधेरा होने की वजह से रात में सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा। टीम ने मौके से बच्चों के स्कूल बैग और जूते भी बरामद किए हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।