Reported By: Tehseen Zaidi
,Bilaspur News| Photo Credit: IBC24
रायपुर: Raipur News राजधानी रायपुर से लगे पाटन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां जमराव एनीकट में 6 नाबालिग बच्चें घूमने पहुंचे थे। इसी दौरान नदी में नहाने उतरे दो किशोर तेज बहाव में बह गए। इस हादसे में 16 साल के यशवंत हरपाल की मौत हो गई, जबकि आशीष साहू (16) अभी भी लापता है।
Raipur News मिली जानकारी के अनुसार, मामला अमलेश्वर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि सभी बच्चे रायपुर के आमापारा रामकुंड इलाके के हैं। ये सभी आज एनीकट गए थे। इसी दौरान नदी किनारे खाना खाने के बाद यशवंत और आशीष नहाने के लिए पानी में उतरे थे। लेकिन तेज बहाव के कारण दोनों बह गए।
घटना के बाद जब दोनों बाहर नहीं निकले तो साथ में गए बाकी साथियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। जिसकी मदद से यशवंत को नदी से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद इसकी शिकायत एसडीआरएफ की टीम को दी गई। जिसके बाद एसडीआरएफ ने तलाशी शुरू की। लेकिन अंधेरा होने की वजह से रात में सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा। टीम ने मौके से बच्चों के स्कूल बैग और जूते भी बरामद किए हैं।