CG Road Accident: तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित होकर गिरी बाइक, दो लोगों की दर्दनाक मौत, एक घायल
CG Road Accident: तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित होकर गिरी बाइक, दो लोगों की दर्दनाक मौत, एक घायल
Kanker road accident | PHoto Credit: IBC24
- छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में तेज रफ्तार बाइक हादसे का शिकार हुई।
- हादसे में दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल।
- पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
कांकेर: Kanker Road Accident सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से सामने आया है। जहां एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Kanker road accident मिली जानकारी के अनुसार, घटना कांकेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जहां एक ही एक तेज रफ्तार बाइक सड़क हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं दूसरी ओर पुलिस दोनों युवक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है और मृतकों की पहचान कर मामले की जांच कर रही है।

Facebook



