CG Road Accident: तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित होकर गिरी बाइक, दो लोगों की दर्दनाक मौत, एक घायल

CG Road Accident: तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित होकर गिरी बाइक, दो लोगों की दर्दनाक मौत, एक घायल

CG Road Accident: तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित होकर गिरी बाइक, दो लोगों की दर्दनाक मौत, एक घायल

Kanker road accident | PHoto Credit: IBC24

Modified Date: March 26, 2025 / 06:11 pm IST
Published Date: March 26, 2025 6:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में तेज रफ्तार बाइक हादसे का शिकार हुई।
  • हादसे में दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल।
  • पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

कांकेर: Kanker Road Accident सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से सामने आया है। जहां एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More: BJP-AIADMK Alliance: तमिलनाडु में मजबूत होगी भाजपा! BJP-AIADMK में गठबंधन की चर्चा तेज, अमित शाह से मिला ये दिग्गज नेता

Kanker road accident मिली जानकारी के अनुसार, घटना कांकेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जहां एक ही एक तेज रफ्तार बाइक सड़क हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

 ⁠

Read More: CBI Raid In CG: सौम्या चौरसिया और पूर्व SSP प्रशांत अग्रवाल के ठिकानों पर CBI ने मारा छापा, कई अधिकारियों के घर चल रही जांच 

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं दूसरी ओर पुलिस दोनों युवक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है और मृतकों की पहचान कर मामले की जांच कर रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।