Road Accident In Chhattisgarh: नहीं थम रहा रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, दो घायल

Road Accident In Chhattisgarh: नहीं थम रहा रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, दो घायल

  •  
  • Publish Date - March 14, 2025 / 06:47 AM IST,
    Updated On - March 14, 2025 / 10:44 AM IST

Fire In Vindhyachal Bhawan/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • तेज रफ्तार से हो रहे सड़क हादसे
  • महासमुंद में दर्दनाक हादसा
  • अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति

बलौदाबाजार: Road Accident In Chhattisgarh आज पूरा देश होली का त्योहार मना रहा है। हर तरफ होली को लेकर धूम मची हुई है। तो वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कुछ दिनों से यहां तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। इसी बीच एक बार फिर दो अलग अलग सड़क हो गए। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।

Read More: Face To Face Madhya Pradesh: सियासी निशाने पर त्योहार..होली-रमजान..वार-पलटवार, उकसावे वाले बोल से हिंदू-मुसलमान में टकराव बढ़ेगा? 

Road Accident In Chhattisgarh मिली जानकारी के अनुसार, पहला घटन बलौदाबाजार जिले का है। जहां पलारी थाना के खैरी गांव के पास दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है और शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

Read More: 14 March Ka Iftar Ka Time: अल्लाह की इबादत में गुज़रेगा पूरा दिन, इस समय सहरी खाकर रोजेदार करें 13वें रोजे की शुरुआत, यहां देखें पूरी जानकारी 

वहीं दूसरा हादसा दुर्ग जिले के भिलाई में हुआ है। जहां एक बाइक खड़ी ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना हथखोज के पास हुई है।

Read More: NHPC Share Price: PSU कंपनी के शेयर में गिरावट, 52-सप्ताह के न्यूनतम स्तर के करीब पहुंचा – NSE:NHPC, BSE:533098 

आपको बता दें कि इससे पहले 13 मार्च को महासमुंद जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां कार और ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा खल्लारी थाना क्षेत्र के NH-353 पर हुआ। ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर ही 6 लोगों ने दम तोड़ दिया।

होली के दौरान सड़क हादसे क्यों बढ़ जाते हैं?

होली के समय लोग तेज़ रफ्तार से गाड़ी चलाते हैं और शराब का सेवन भी अधिक करते हैं, जिससे सड़क हादसों की संख्या बढ़ जाती है।

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों की संख्या बढ़ने के कारण क्या हैं?

तेज रफ्तार, लापरवाही, और खराब सड़क स्थिति जैसी समस्याओं के कारण छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों की संख्या बढ़ रही है।

सड़क हादसे से बचने के लिए हमें क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

सड़क पर तेज़ रफ्तार से गाड़ी चलाने से बचें, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें, और शराब पीकर गाड़ी न चलाएं।

सड़क हादसों में घायल होने पर क्या करना चाहिए?

घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुँचाने के लिए एंबुलेंस का इंतज़ार करें, और यदि संभव हो तो प्राथमिक चिकित्सा देने की कोशिश करें।