नए जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ को लेकर कांग्रेस में दो फाड़, विधायक उत्तरी जांगड़े ने की सरिया बरमकेला को सारंगढ में रखने की मांग, इधर प्रकाश नायक ने भी खोला मोर्चा

नए जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ को लेकर कांग्रेस में दो फाड़ः Two split in Congress regarding the new district of Sarangad-Bilaigarh

  •  
  • Publish Date - December 22, 2021 / 11:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

रायगढः जिले से अलग होकर बने सारंगढ बिलाईगढ़ जिले में परिसीमन को लेकर कांग्रेस में दो फाड़ हो गई है। सरिया बरमकेला क्षेत्र को नए जिले सारंगढ में शामिल करने की बजाए रायगढ़ में ही रखने की मांग को लेकर जहां स्थानीय विधायक प्रकाश नायक ने मोर्चा खोल दिया है। विधायक समर्थकों ने दो दिन पहले तहसील कार्यालय में 15 हजार से अधिक लोगों की लिखित आपत्ति दर्ज कराते हुए रायगढ़ में रहने की मंशा जाहिर की थी।

Read more : लोकसभा में फिर उठा बस्तर की हवाई सेवा विस्तार का मामला, सांसद दीपक बैज ने की नाइट लैंडिंग और इन शहरों से फ्लाइट शुरू करने की मांग 

इसके उलट मंगलवार को सारंगढ विधायक उत्तरी जांगड़े ने भी अपने समर्थकों के साथ समर्थन में प्रपत्र दाखिल किया है। विधायक उत्तरी जांगड़े और उनके समर्थक सरिया बरमकेला को सारंगढ में शामिल करना चाहते हैं। आलम ये है कि दोनों धड़े शक्ति प्रदर्शऩ की स्थिति में आ गए हैं।