एक छात्र सहित दो शिक्षक कोरोना संक्रमित, स्कूल को किया बंद

जिलों में संक्रमित मरीजों की संख्या दोगुनी रफ्तार से बढ़ रही है। स्कूलों में लगातार कोरोना का विस्फोट हो रहा है..

  •  
  • Publish Date - January 7, 2022 / 01:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

धमतरी। छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। सभी जिलों में संक्रमित मरीजों की संख्या दोगुनी रफ्तार से बढ़ रही है। इस बीच स्कूलों में लगातार कोरोना का विस्फोट हो रहा है। ताजा मामला धमतरी से सामने आया है।

यह भी पढ़ें: मंत्रालय PHQ में कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित, अधिकारियों में दहशत, दफ्तरों में 50 फीसदी उपस्थिति की व्यवस्था लागू करने की मांग

जिल के कुरुद में केंद्रीय विद्यालय, म्युनिसिपल और आत्मानंद इंग्लिश स्कूल के एक छात्र समेत दो टीचर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमितों में कोरोना के हल्के लक्षण थे। वहीं रिपोर्ट में पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। वहीं अब स्कूल को चार दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं अब संपर्क में आने वाले सभी स्टाफ और विद्यार्थियों कोरोना जांच किया जाएगा।