Two twin newborns died Raipur
रायपुर: राजधानी में इलाज में देरी के चलते एक प्रसूता के तीन में से दो जुड़वा नवजात बच्चों की मौत हो गई। जबकि एक बच्चा गंभीर हालत में जिला अस्पताल के पीडियाट्रिक सेंटर में भर्ती कराया गया है।
Read More: उपचुनाव के बागी! बीजेपी-कांग्रेस बागी आखिर किसका बिगाड़ेंगे समीकरण?
बच्चों के पिता का कहना है की एक बच्चे का जन्म घर में हुआ, जिसके बाद वो पत्नी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गया, जहां बच्चे के पेट में फंसने की बात कहकर जिला अस्पताल ले जाने को कहा गया। जिला अस्पताल में इलाज के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ा।
Read More: गिट्टी से भरा तेज रफ्तार ट्रक घर के ऊपर पलटा, चार लोगों की मौत, 4 गंभीर
वहीं, मीडिया के दखल के बाद इलाज शुरू तो हुआ लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। ऑपरेशन के बाद पेट में फंसे दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया।
Read More: उपचुनाव के बागी! बीजेपी-कांग्रेस बागी आखिर किसका बिगाड़ेंगे समीकरण?