गिट्टी से भरा तेज रफ्तार ट्रक घर के ऊपर पलटा, चार लोगों की मौत, 4 गंभीर
गिट्टी से भरा तेज रफ्तार ट्रक घर के ऊपर पलटा! High speed truck full of ballast overturns on house, four killed, 4 serious
हटा: आंजनी टपरिया में तेज रफ्तार ट्रक एक घर पर जाकर पलट गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ट्रक में गिट्टी भरा हुआ है। हादसे से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
Read More: उपचुनाव के बागी! बीजेपी-कांग्रेस बागी आखिर किसका बिगाड़ेंगे समीकरण?
मिली जानकारी के अनुसार घटना बटियागढ़ थाना क्षेत्र की है, जहां आंजनी टपरिया गांव में एक गिट्टी से भरा अनियंत्रित ट्रक एक घर में जा घुसा और पलट गया। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Facebook



