ASP Akash Rao Giripunje Last Rites Video: बेसुध मां ने नम आँखों से दी बेटे आकाश को विदाई, नजारा देख छलक पड़े लोगों के आंसू

ASP Akash Rao Giripunje Last Rites Video: शहीद आकाश राव की मां बेसुध नजर आ रही थी और महिला कॉन्स्टेबल उन्हें संभाल रही थी।

ASP Akash Rao Giripunje Last Rites Video: बेसुध मां ने नम आँखों से दी बेटे आकाश को विदाई, नजारा देख छलक पड़े लोगों के आंसू

ASP Akash Rao Giripunje Last Rites Video/Image Credit: IBC24 X Handle

Modified Date: June 10, 2025 / 01:57 pm IST
Published Date: June 10, 2025 1:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सुकमा जिले में सोमवार को हुए  IED ब्लास्ट में सुकमा ASP आकाश राव गिरपुंजे शहीद हो गए थे।
  • महादेव घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ ASP आकाश राव गिरपुंजे का अंतिम संस्कार हुआ।
  • शहीद ASP के परिजन और उनकी पत्नी ने रोते-बिलखते हुए उहने अंतिम विदाई दी।

रायपुर: ASP Akash Rao Giripunje Last Rites Video: सुकमा जिले के डोंडरा में सोमवार को हुए  IED ब्लास्ट में सुकमा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) आकाश राव गिरपुंजे शहीद हो गए थे। वहीं इस ब्लास्ट में कोंटा के थाना प्रभारी सोनल ग्वाला और एसडीओपी भानुप्रताप चंद्राकर गंभीर रूप से घायल हुए थे। दोनों ही अधिकारियों का इलाज रायपुर के निजी अस्पताल में जारी है।

यह भी पढ़ें: Akash Rao Last Rites Video: नम हो गई सभी की आंखें.. जब 6 साल की बेटी ने शहीद पिता को दी श्रद्धांजलि, भावुक कर देने वाला वीडियो आया सामने 

नम आंखों से आकाश राव को दी गई अंतिम विदाई

ASP Akash Rao Giripunje Last Rites Video: आपको बता दें कि, शहीद एएसपी आकाश राव का शव सोमवार शाम को रायपुर लाया जा चुका था और उनका पोस्टमार्टम भी करवा दिया गया था। इसके बाद 4थी बटालियन परेड ग्राउंड में उन्हें आखिरी सलामी दी गई और महादेव घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान कई ऐसे पल थे, जिन्हे देखकर हर किसी की आंखे नम हो गई। शहीद ASP के परिजन और उनकी पत्नी ने रोते-बिलखते हुए उहने अंतिम विदाई दी।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Sonam Raghuwanshi Death Theory: प्लान A फेल हुआ तो सोनम ने प्लान B को किया एक्टिवेट, विशाल, आकाश और आनंद के साथ मिलकर ऐसे उतारा मौत के घाट, पूरी कहानी जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन

बेटे को अंतिम विदाई देते समय बेसुध हुई मां

ASP Akash Rao Giripunje Last Rites Video: इस दौरान सबसे भावुक करने वाला पल रहा जब शहीद ASP आकाश राव गिरपुंजे की मां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने आई। ऐसा इसलिए क्योंकि, जब आकाश की मां अपने शहीद बेटे को श्रद्धांजलि देने पहुंची तो वो उनके पार्थिव शरीर से लिपट कर रोने लगी। इतना ही शहीद आकाश राव की मां बेसुध नजर आ रही थी और महिला कॉन्स्टेबल उन्हें संभाल रही थी। मां ने नम आखों से अपने बेटे को अंतिम विदाई दी। आकाश राव की मां के साथ-साथ उनकी पत्नी, बेटी और अन्य परिजनों ने नम आँखों से उन्हें आखिरी सलाम किया।

9 वर्षीय बेटे ने आकाश राव को दी श्रद्धांजलि

आपको बता दें कि, शहीद ASP आकाश राव के अंतिम संस्कार में शहर वासियों की भारी भीड़ उमड़ी। श्मशान घाट में भी शहीद आकाश राव को पुलिस के अफसरों और शहरवासियों ने श्रद्धांजलि दी। शमशान घाट में शहीद आकाश राव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इतना ही नहीं अंतिम यात्रा में रास्ते भर देश भक्ति गीतों की धुन बजती रही। वहीं, शहीद को उनके 9 वर्षीय बेटे सिद्धांत ने मुखाग्नि दी।

यह भी पढ़ें: Rewa Bribery News: ऊपर तक देना पड़ता है पैसा… इस काम के नाम पर मांगे 3000, कलेक्ट्रेट में बड़े बाबू रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए

सीएम साय ने दी श्रद्धांजलि

ASP Akash Rao Giripunje Last Rites Video: गिरपुंजे को श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री साय ने संवाददाताओं से कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।साय ने कहा, ”हमने एक बहादुर और प्रतिबद्ध अधिकारी खो दिया है। नक्सलियों ने हताशा में कायरतापूर्ण कृत्य किया है। नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें ले रहा है और इसका अंत निश्चित है।”

मालूम हो की छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के निवासी 42 वर्षीय आकाश राव गिरपुंजे पिछले वर्ष मार्च से सुकमा में एएसपी (कोंटा क्षेत्र) के पद पर कार्यरत थे। रायपुर शहर के माना इलाके में स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) की चौथी बटालियन के मुख्यालय में गिरपुंजे को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान मुख्यमंत्री साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव, अन्य मंत्री, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद थे।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.