कोरबा। जिले के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दादर कला में आयोजित डांस प्रतियोगिता में चाकूबाजी हुई है। खचाखच भरी भीड़ में अज्ञात शख्स ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें : इतनी भी क्या हड़बड़ी थी…दस्तावेज तो चेक कर लेते, बीकॉम में फेल छात्रा को एमकॉम में दे दिया एडमिशन
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक घटना अभी रात 12 बजे की है। डांस प्रतियोगिता देखने गए दुर्गेश कंवर नामक युवक पर किसी ने चाकू से हमला कर दिया जिसमें वह लहूलुहान हो गया।
ये भी पढ़ें : रायपुर में जिला प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा अवैध निर्माण का काम, रसूखदारों को नहीं पड़ा नोटिस का फर्क
घटना के होते ही आयोजन स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। क्षेत्रीय कांग्रेस नेता राघव साहू के वाहन से घायल दुर्गेश को जिला अस्पताल लाया गया था जहां उसका उपचार जारी है। हालांकि अभी आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है।
ये भी पढ़ें : ‘महुवा झरे…’ गाने पर सीएम भूपेश बघेल के साथ झूमे विदेशी कलाकार, खुद को रोक नहीं पाए मंत्रीगण