Virendra Tomar News: सूदखोर हिस्ट्रीशीटर वीरेन्द्र तोमर की पेशी के दौरान हंगामा, समर्थकों ने लगाए नारे, देखें वीडियो

Virendra Tomar News: सूदखोर हिस्ट्रीशीटर वीरेन्द्र तोमर की पेशी के दौरान हंगामा, समर्थकों ने लगाए नारे, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - November 15, 2025 / 12:08 AM IST,
    Updated On - November 15, 2025 / 12:08 AM IST

Virendra Tomar News

HIGHLIGHTS
  • कोर्ट ने रूबी तोमर की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ाई
  • पेशी के दौरान समर्थकों ने अदालत परिसर में नारेबाजी कर माहौल गरमाया
  • फरारी के दौरान चार राज्यों में छिपा और करणी सेना से मिली मदद की जांच जारी

रायपुर: Virendra Tomar News छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सूदखोर हिस्ट्रीशीटर वीरेन्द्र उर्फ रूबी तोमर को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया। रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद आरोपी वीरेंद्र सिंह तोमर को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया था, जहां जज ने उनकी हिरासत बढ़ाने का आदेश दिया और 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अब अगली सुनवाई 7 दिसंबर को होगी।

Virendra Tomar News समर्थक लगाए नारे

वहीं पेशी के दौरान हंगामा देखने को मिला। बताया गया कि वीरेंद्र के समर्थक भी मौजूद थे, जिन्होंने अदालत परिसर में ही नारे लगाए। पेशी के लिए अदालत में जाते समय, मीडिया के पूछने पर वीरेंद्र ने कहा, मैं अपराधी नहीं हूं।

8 नवंबर को ग्वालियर से हुआ था गिरफ्तार

आपको बता दें कि सूदखोर हिस्ट्रीशीटर वीरेन्द्र उर्फ रूबी तोमर को पुलिस ने 8 नवंबर को ग्वालियर से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे रायपुर लेकर पहुंची। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कई राज खोले।

फरवरी के दौरान करणी सेना ने वीरेंद्र तोमर की मदद की थी। 5 महीने में चार राज्यों में वीरेंद्र तोमर छिपा रहा। ग्वालियर में करणी सेना के नेता के घर में तोमर रहता था। कई मोबाइल नंबरों से परिवार से संपर्क आरोपी करता था। रोहित तोमर की तलाश में अब भी पुलिस की टीम जुटी हुई है। फरारी में मदद करने वालों पर भी जांच जारी है।

 

रूबी तोमर को क्यों गिरफ्तार किया गया?

वह सूदखोरी और धमकी-उगाही के कई मामलों में हिस्ट्रीशीटर है, इसलिए पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

उसे कहाँ से पकड़ा गया था?

उसे ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया था, जहां वह फरार होकर छिपा हुआ था।

कोर्ट ने क्या आदेश दिया है?

अदालत ने उसकी 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है।