Ambikapur News: अगले सत्र में पास होगा धर्मांतरण को लेकर नया कानून, गृह मंत्री शर्मा का बड़ा बयान

Ambikapur News: अगले सत्र में पास होगा धर्मांतरण को लेकर नया कानून, गृह मंत्री शर्मा का बड़ा बयान

Ambikapur News: अगले सत्र में पास होगा धर्मांतरण को लेकर नया कानून, गृह मंत्री शर्मा का बड़ा बयान

Ambikapur News | Photo Credit: IBC24 File

Modified Date: August 11, 2025 / 04:35 pm IST
Published Date: August 11, 2025 4:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • धर्मांतरण पर नया कानून लाएगी सरकार
  • नया कानून अगले विधानसभा सत्र में किया जाएगा पेश
  • प्रलोभन, लालच और धमकी देकर धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

अंबिकापुर: Ambikapur News छत्तीसगढ़ में इन दिनों धर्मांतरण के मुद्दे पर जमकर सियासत हो रही है। पिछले हफ्ते पुलिस ने बजरंग दल की शिकायत के बाद दो ईसाई ननो को दुर्ग स्टेशन से हिरासत में ले लिया था। जिसके बाद प्रदेश की राजनीतिक गलियारों में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच धर्मांतरण को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है।

Read More: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025: ग्रामीण परिवेश से निकलकर जिले में टॉप, सानू यादव बनीं सफलता की मिसाल, IBC24 ने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप देकर किया प्रोत्साहित 

Ambikapur News मंत्री शर्मा ने कहा कि धर्मांतरण को सरकार कानून बनाएगी। उन्होंने कहा कि अगले सत्र में धर्मांतरण को लेकर नया कानून पास किया जाएगा। नए कानून में धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ बड़ कानून का प्रावधान होगा। पुलिस सख्ती के साथ धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी। प्रलोभन, लालच और धमकी देकर धर्मांतरण करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।