Lok Sabha Election Boycott
देवेश दुबे, रामानुजगंज। Lok Sabha Election Boycott: लोकसभा चुनाव में रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी गयी है। ग्रामीणों ने घर की दीवारों पर रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लिखे हैं। एक तरफ प्रशासन मतदाता जागरूकता का प्रयास कर रहा तो वहीं, दूसरी तरफ ग्रामीण मतदान बहिष्कार की बात कर रहे हैं।
मामला रामानुजगंज विधानसभा के जवराही गांव का है, जहां ग्रामीणों ने घर की दीवारों पर नारे लिख कर वोट का बहिष्कार किया है। सड़क और बिजली की मांग को लेकर ऐसा कदम उठाया गया है। ग्रामीणों की मानें तो विधानसभा चुनाव में सड़क और बिजली लगवाने का आश्वासन दिया गया था।
गौर करने वाली बात ये है, कि अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया है। मजबूरन अब ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का रास्ता अपनाया है। फिलहाल जिला प्रशासन की टीम ग्रामीणों को समझाइश दे रही है। लेकिन, ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।