Reported By: Arun Soni
,CG Balrampur News/Image Credit: IBC24
बलरामपुर: CG Balrampur News: छत्तीसगढ़ के बलरामपर जिला मुख्यालय के विद्युत कार्यालय में जेई के पद पर पदस्थ एक अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह बिजली कनेक्शन लगवाने का नाम पर पैसा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस मामले की शिकायत वीडियो के साथ कलेक्टर के जनदर्शन में भी हुई थी, जिस पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए जेई शांतनु वर्धन को पद से निलंबित कर दिया है।
CG Balrampur News: यह वायरल वीडियो ग्राम पंचायत भेंडरी का बताया जा रहा है, जहां विद्युत कनेक्शन लगवाने के नाम पर जेई शांतनु वर्धन पहुंचे हुए थे और उनके साथ एक अन्य कर्मचारी भी था। यहां विद्युत कनेक्शन लगवाने के नाम पर उन्होंने पैसे लिए और जिस ग्रामीण ने यह पैसा दिया था उसने इसका वीडियो भी अपने मोबाइल में बना लिया था। इस वीडियो में जेई साहब पैसा गिन रहे हैं साथ में यह भी कह रहे हैं कि मेरे साथ जो यह आदमी बैठा हुआ है इसे भी कुछ दे दीजिएगा।
CG Balrampur News: पीड़ित ने इसके शिकायत वीडियो के साथ बलरामपुर कलेक्टर के जनदर्शन में दिया था जिस पर संज्ञान लेते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों ने इस वीडियो के आधार पर जेई के खिलाफ कार्रवाई तो कर दी है और उसे फिलहाल निलंबित कर दिया है। वही इस पूरे मामले में संबंधित अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच भी चल रही है उसके बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।
▶️छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां विद्युत विभाग के जेई शांतनु वर्धन का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
▶️वीडियो में वह बिजली कनेक्शन के नाम पर ग्रामीण से पैसे लेते और अपने साथी के लिए भी पैसे मांगते दिखाई दे रहे हैं।
▶️यह घटना… pic.twitter.com/0Y0M1mhpDu— IBC24 News (@IBC24News) July 27, 2025