Virendra Tomar Arrested News: किराए पर मकान लेकर ग्वालियर में छिपा था वीरेंद्र सिंह तोमर, जमानत याचिका खा​रिज होने के बाद बदला था लोकेशन!

Virendra Tomar Arrested News: किराए पर मकान लेकर ग्वालियर में छिपा था वीरेंद्र सिंह तोमर, जमानत याचिका खा​रिज होने के बाद बदला था लोकेशन!

  •  
  • Publish Date - November 8, 2025 / 10:10 PM IST,
    Updated On - November 8, 2025 / 10:23 PM IST

Virendra Tomar Arrested News

HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर के विंडसर हिल्स टाउनशिप से फरार सूदखोर वीरेंद्र तोमर गिरफ्तार।
  • ग्वालियर सिरोल थाना और रायपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता
  • तोमर बंधु सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग और आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में थे फरार

ग्वालियर: Virendra Tomar Arrested News पुलिस ने आ​खिरकार फरार सूदखोर हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर को गिरफ्तार कर ली है। बताया जा रहा है कि वीरेंद्र सिंह तोमर को मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से गिरफ्तार की है। अब गिरफ्तारी को लेकर पुलिस जल्द ही खुलासा करेंगी।

Virendra Tomar Arrested News ग्वालियर में लिया था किराए का मकान

मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर के फरार सूदखोर हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर पिछले लंबे समय जून 2025 से फरार चल रहे थे। जिसके बाद वीरेंद्र सिंह तोमर मध्यप्रदेश के ग्वालियर के विंडसर हिल्स टाउनशिप के फ्लैट में किराए पर मकान लेकर रह रहा था। बताया जा रहा है कि जब एफआईआर हुई थी तो सबसे पहले तोमर बंधु यूपी गए थे। जब पुलिस ने शिकंजा कसा तो वहां से भागकर राजस्थान पहुंचा। राजस्थान पुलिस ने भी जब कड़ाई की तो वहां से वो मध्यप्रदेश के ग्वालियर आया। हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद उसे गिरफ्तारी का भय सताने लगा, जिसके चलते वह ग्वालियर भाग गया था। जिसके बाद आज पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर ली है।

संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई

जिसके बाद आज ग्वालियर की सिरोल थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम ने दोपहर में छापा मारकर वीरेंद्र तोमर को हिरासत में लिया और कुछ ही देर बाद उसे रायपुर रवाना कर दिया गया।

जून 2025 से फरार है दोनों भाई

आपको बता दें कि वीरेंद्र तोमर और उसका भाई रोहित तोमर जून 2025 से फरार चल रहे थे। दोनों पर सूदखोरी, मारपीट, ब्लैकमेलिंग और आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। रायपुर पुलिस पहले ही दोनों की पत्नियों और सहयोगियों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन मुख्य आरोपी अब तक फरार थे।

कुर्क हुई थी करोड़ों की संपत्ति

आपको बता दें कि जिला प्रशासन की तरफ से पहले ही तोमर बंधुओं की करोड़ों की संपत्ति कुर्क की गई है। रायपुर जिला प्रशासन की टीम की द्वारा तोमर बंधुओं के करोड़़ों के मकान, जमीन और लग्जरी कारों को कुर्क किया था। तोमर बंधुओं के खिलाफ प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की थी। प्रशासन की टीम ने रोहित और वीरेंद्र तोमर के आलिशान ऑफिस पर बुलडोजर चलाया था।

वीरेंद्र तोमर को कहां से गिरफ्तार किया गया?

पुलिस ने उसे ग्वालियर के विंडसर हिल्स टाउनशिप में किराये के फ्लैट से गिरफ्तार किया है।

वीरेंद्र तोमर पर क्या आरोप हैं?

उस पर सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग, मारपीट और आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर आरोप हैं।

क्या दोनों भाई फरार थे?

हां, वीरेंद्र और रोहित तोमर जून 2025 से फरार चल रहे थे।