Virendra Tomar Arrested: छत्तीसगढ़ का सूदखोर वीरेंद्र तोमर गिरफ्तार, इतने दिनों से था फरार, पुलिस ने यहां से दबोचा
Virendra Tomar Arrested: छत्तीसगढ़ का सूदखोर वीरेंद्र तोमर गिरफ्तार, इतने दिनों से था फरार, पुलिस ने यहां से दबोचा
- ग्वालियर से सूदखोर हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र सिंह तोमर गिरफ्तार
- भाई रोहित तोमर अब भी फरार
- दोनों पर सूदखोरी और धमकी के कई केस दर्ज
रायपुर: Virendra Tomar Arrested छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। खबर यह है कि फरार चल रहे तोमर बंधु को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर से विरेंद्र सिंह तोमर को दबोचा है। अब गिरफ्तारी को लेकर पुलिस जल्द ही खुलासा करेंगी।
Virendra Tomar Arrested आपको बता दें कि राजधानी रायपुर के फरार सूदखोर हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर पिछले लंबे समय जून 2025 से फरार चल रहे थे। हिस्ट्रीशीटर दोनों भाई पर सूदखोरी, मारपीट, ब्लैकमेलिंग और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज है। जिला प्रशासन की तरफ से तोमर बंधुओं की करोड़ों की संपत्ति कुर्क भी की थी। रायपुर जिला प्रशासन की टीम की द्वारा तोमर बंधुओं के करोड़़ों के मकान, जमीन और लग्जरी कारों को कुर्क किया था। तोमर बंधुओं के खिलाफ प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की थी। प्रशासन की टीम ने रोहित और वीरेंद्र तोमर के आलिशान ऑफिस पर बुलडोजर चलाया था।
बता दें तेलीबांधा और पुरानीबस्ती थाने में सूदखोर वीरेंद्र तोमर व उसके भाई रोहित तोमर पर एक्साटर्शन और सूदखोरी के 7 अलग-अलग केस दर्ज है। इस कार्रवाई के दौरान वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर पुलिस की गिरफ्तारी के डर से फरार हो गए थे। पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए तोमर बंधुओं ने वकील सजल गुप्ता के माध्यम से हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी लगाई थी।

Facebook



