यहां मनरेगा में काम करने स्वर्ग से आते थे मजदूर, काम करने के बदले लिए 50 हजार रुपए! जानें क्या है पूरा मामला
यहां मनरेगा में काम करने स्वर्ग से आते थे मजदूर : Wages were drawn under the MNREGA scheme in name of decease
पत्थलगांवः Wages were drawn under the MNREGA जशपुर जिले में एक बार फिर IBC24 की खबर का बड़ा असर हुआ है। जिले के ग्राम पंचायत खखरा में हुए मनरेगा घोटाले को लेकर IBC24 में खबर दिखाए जाने के बाद पंचायत कर्मियों से राशि वसूल ली गई है।
Wages were drawn under the MNREGA दरअसल, जिले के खखरा ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्यों को लेकर भारी अनियमिता हुई थी। यहां मनरेगा में मृत मजदूरों के नाम पर हजारों रुपए की राशि का बंटरबाट किया गया था। यहां मृत मजदूरों के नाम पर पैसे का आहरण किया गया था। IBC24 न्यूज चैनल में खबर दिखाने जाने के बाद प्रशासन नींद से जागी और अनियमितता की राशि पंचायत कर्मियों से वसूल की गई।
पंचायत कर्मियों की ओर से कुल 49 हजार 900 रू वसूली कर मनरेगा खाते में जमा कराई गई है। बता दें कि जिला पंचायत CEO यहां के मनरेगा घोटाले की जांच कर रहे हैं।
Read More : बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने अपने ही नेता को जमकर पीटा, मामला जान लोटपोट हो जाएंगे आप

Facebook



