Weather changed due to the impact of Jawad storm, rain in Chhattisgarh

जवाद तूफान के असर से बदला मौसम, कुछ घंटों बाद छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में होगी बारिश

जवाद तूफान के कारण शुक्रवार से बादल छाए हुए हैं। जिसके चलते तापमान में बढ़ोतरी हुई है।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : December 4, 2021/7:57 am IST

रायपुर। जवाद तूफान के असर से छत्तीसगढ़ में मौसम में जबरदस्त बदलाव हुआ है। जिसके असर से आज और कल बारिश के आसार है। जवाद तूफान के कारण शुक्रवार से बादल छाए हुए हैं। जिसके चलते तापमान में बढ़ोतरी हुई है।

यह भी पढ़ें :  अंधविश्वास के चलते बाप ने 5 साल के बेटे को उतारा मौत के घाट, शव को कई टुकड़ों में बांट खेत में दफनाया

वहीं कुछ घंटों बाद प्रदेश के कई इलाकों में में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार से ही प्रदेश की हवा में नमी बढ़ गई है। सुकमा और जशपुर में बादल छाए रहे। वहीं रविवार तक मौसम में किसी तरह के कोई बदलाव के आसार नहीं है। बादल होने के कारण पूरे प्रदेश के तापमान में बदलाव के आसार। रात के तापमान में विशेष परिवर्तन के आसार है।

यह भी पढ़ें : ब्रिटेन में भारत समेत इन देशों के नागिरकों को कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा, रिसर्च में हुआ ये चौकानें वाला खुलासा

और भी हैं खबरें.. जुड़े हमारे  WhatsApp  ग्रुप से, CLick करें !

 
Flowers