Chance of heavy rains in Chhattisgarh in next 3 to 4 days
रायपुर। Weather Update News :छत्तीसगढ़ में मानसून अब धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगा है। बस्तर, दुर्ग, रायपुर संभाग के जिलों में सक्रिय होने के बाद अब मानसून बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में भी सक्रिय हो गया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश के चारों संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई है। इसके पीछे वजह उन क्षेत्रों में बादल का बनाना है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
यह भी पढ़ें: अग्निवीरों को महिंद्रा की बड़ी सौगात, अग्निवीरों को नौकरी देने का किया ऐलान
रायपुर में अच्छी बारिश के लिए करना होगा इंतजार, क्योंकि बंगाल की खड़ी में सिस्टम बनना था, लेकिन वो अभी नहीं बना है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक भारी बारिश के लिए सिस्टम का बनना जरूरी है।
Weather Update News : बदलते मौसम ने देश के कई राज्यों में भारी तबाही मचाई है। असम, मेघायल और बिहार में भी लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। इधर मध्यप्रदेश के कई शहरों में झमाझम बारिश हो रही है। दूसरी ओर असम में लगातार बारिश से बाढ़ के हालात बने हुए हैं। बाढ़ में तीन बच्चों सहित 9 व्यक्तियों की मौत हो गई। वहीं लगातार बारिश से 31 जिलों में 42 लाख से अधिक व्यक्ति प्रभावित हैं।