CG Vidhansabha Chunav 2023: क्या होता है टिकट का मतलब..आखिर क्या यह बला है? तो जानें कैसे प्रत्याशियों को पार्टी करती है अधिकृत

CG Vidhansabha Chunav 2023: क्या होता है टिकट का मतलब..आखिर क्या यह बला है? तो जानें कैसे प्रत्याशियों को पार्टी करती है अधिकृत

  •  
  • Publish Date - October 16, 2023 / 06:03 PM IST,
    Updated On - October 16, 2023 / 06:03 PM IST

This browser does not support the video element.

महासमुंद। CG Vidhansabha Chunav 2023 विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज होने के साथ ही छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा नेता टिकट के लिए चक्कर काटने लगता है ।लेकिन टिकट किसे कहते है? टिकट का मतलब क्या होता है? आखिर यह क्या बला है? तो जान लीजिए टिकट वह आशीर्वाद है जो पार्टियाँ किसी एक दावेदार को बी फार्म के रूप मे देकर उस क्षेत्र से चुनावी योद्धा घोषित करती है।

Read More: MP Governmet Jobs 2023: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें पूरी प्रक्रिया 

CG Vidhansabha Chunav 2023 टिकट का तकनीकी और असली नाम ” बी-फार्म ” होता है । ये बी-फार्म जिसे मिलता है वही उम्मीदवार संबंधित दल का अधिकृत प्रत्याशी होता है। यह बी-फार्म चुनाव आयोग का निर्धारित फारमेट है। इसे राजनीतिक दल के प्रदेश अध्यक्ष भरकर देते है। बी-फार्म मे जिस व्यक्ति का नाम लिखा होता है, वहीं उस पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी होता है और उसे ही पार्टी का चुनाव चिन्ह मिलता है।

Read More: Raigarh News: 300 से अधिक लाइसेंस धारियों ने अब तक जमा नहीं किए हथियार, मामले में पुलिस अधिकारियों ने कही ये बात
बी-फार्म में उस विधानसभा क्षेत्र का उल्लेख रहता है। राजनीतिक पार्टियाँ ये बी-फार्म प्रदेश अध्यक्षों को भेजते है और प्रदेश अध्यक्ष अपने हस्ताक्षर से प्रत्याशियों को जारी करते हैं। निर्वाचन अधिकारी बी-फार्म के सारे पहलूओं को बता रहे है।

Read More: Israel-Hamas War : हमास ने किया युद्ध विराम का ऐलान! इजराइल को माननी होगी ये शर्त, जानिए क्या है शर्त  

भाजपा और कांग्रेस के प्रवक्ता बी-फार्म का सफरनामा बता रहे है कि उनके अपने-अपने दलो मे बी-फार्म कैसे शुरूआत से चलकर आखिर मे रिटर्निग ऑफिसर तक कैसे पहुंचता है। यदि किसी विधानसभा के लिए एक दल ने दो बी-फार्म जारी कर दिया है तो रिटर्निंग ऑफिसर दोनों बी-फार्म निरस्त कर देते है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक