पंडरिया: Rajnandgaon Lok Sabha Chunav 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी अभियान तेज कर दी है। वहीं दूसरी मतदाताओं को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं। इस चुनावी साल में सांसदों के प्रदर्शन और क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की बात भी जरूरी है। इसलिए हम चुनावी चौपाल कार्यक्रम के जरिए आपके बीच आ रहे हैं। आज हम पहुंचे हैं छत्तीसगढ़ के दुर्ग संभाग के कवर्धा जिला के पंडरिया पर…
Rajnandgaon Lok Sabha Chunav 2024 आज हमारी टीम ने पंडरिया पर जाकर वहां के विकास और सांसदों के प्रदर्शन और होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जनता का मूड जानने की कोशिश कर रहे हैं। पंडरियां राजनांदगांव लोकसभा के अंर्तगत आता है। राजनांदगांव में वर्तमान सांसद संतोष पांडेय है।
Read More: ‘मैं खुद लूंगा शिकायतों का संज्ञान’, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट का बड़ा बयान
साल 2019 में राजनांदगांव सीट पर भाजपा के संतोष पांडेय ने चुनाव जीता था। उन्होने कांग्रेस के उम्मीदवार भोलाराम साहू को एक लाख 11 हजार 966 मतों से शिकस्त देकर सीट में जीत दर्ज की है। बीजेपी के सन्तोष पाण्डेय को 662387 मत हासिल हुए जबकि कांग्रेस के भोलाराम साहू को 550421 मत हासिल हुए। बीएसपी की रविता धुव्र 17145 मत हासिल कर तीसरे स्थान पर रही। इस सीट पर 19456 मत नोटा को प्राप्त हुए। कुल मिले मतों में बीजेपी को 50.68, कांग्रेस को 42.11, बीएसपी को 1.31, तथा नोटा को 1.49 प्रतिशत मत हासिल हुए। अब साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर वर्तमान सांसद संतोष पांडे को टिकट दिया है, तो दूसरी ओर कांग्रेस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को चुनावी मैदान में उतारा है।
लोगों से हुई चर्चा में अपने सांसद और उनके कामकाज को लेकर आम लोगो की प्रतिक्रिया मिली-जुली रही। यहां की जनता ने बताया कि यहां समस्या बहुत ही विकराल है। बहुत दिनों के बाद नेशनल हाईवे बना है और नालों को दो महीनों से खुला छोड़ दिए हैं। यहां व्यापारियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोग यहां रोजाना परेशान हो रहे हैं।