‘इस वजह से धर्मजीत सिंह को पार्टी से किया गया निष्कासित’ रेणु जोगी ने किया खुलासा, विधायक की पत्नी से गाली गलौज के आरोपों पर भी कही ये बात
'इस वजह से धर्मजीत सिंह को पार्टी से किया गया निष्कासित’ ! Why Dharamjit Singh Suspended From JCCJ Reveals by Renu Jogi
रायपुरः Dharamjit Singh Suspended From JCCJ जेसीसीजे ने बीते दिनों विधायक धर्मजीत सिंह को पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया था। वहीं, पार्टी से निलंबित होने के बाद विधायक धर्मजीत सिंह ने अमित जोगी पर पत्नी से बदसलूकी करने और गाली गलौज करने का आरोप लगाया था। अब पार्टी प्रमुख रेणु जोगी ने धर्मजीत सिंह को पार्टी से निष्कासित किए जाने को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है।
Read More: बेटे के लिए बहू खोजते – खोजते खुद दिल दे बैठी महिला, तीन बच्चों को छोड़कर हुई फरार
Dharamjit Singh Suspended From JCCJ रेणु जोगी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उस दिन मेरे राजनीतिक जीवन का सबसे दुखद पल था, जिसे अपना छोटा भाई माना, उन्हें अपने ही सिग्नेचर से निष्कासित करना पड़ा। भाजपा के ऑपरेशन लोटस ने हमारी पार्टी को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। अजीत जोगी की पार्टी को हथियाने की कोशिश की जा रही थी। इसकी पटकथा दिल्ली और रायपुर में लिखी जा रही थी।
उन्होंने धर्मजीत सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे बिना जानकारी रायपुर में केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में शामिल हुए। विधायक, डी पुरंदेश्वरी से मिलते रहे और साजिश रचते रहे। जोगी कांग्रेस को भाजपा में विलय करने का षड्यंत्र रचा गया। धर्मजित सिंह को भारी मन से निष्कासित किया गया। लेकिन आपको बता दूं कि मेरे या अमित के जिंदा रहते हमारी पार्टी भाजपा में विलय नहीं हो सकती। रेणु जोगी ने आगे कहा कि जोगी जी के जिंदा रहते पूरा सम्मान उन दोनो नेताओं को दिया गया। जोगी जी के निधन के बाद भी उनका वो अपमान नहीं किया गया। मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा था, नहीं तो पार्टी खत्म हो जाती।
Read More: जेल में बंद कैदी का प्रहरियों ने तोड़ा हाथ, पैसे नहीं देने पर मारपीट के आरोप
अमित जोगी पर धर्मजीत सिंह द्वारा लगाए आरोपों पर रेणु जोगी ने कहा कि अमित मेरे लिए श्रवण कुमार जैसे हैं, उनके संस्कार पर कोई सवाल नही उठता। अमित जोगी ने भी व्हाट्सएप चौट का जिक्र किया। धर्मजीत की पत्नी के मोबाइल फोन से उनसे बात हुई थी, उनकी पत्नी मेरे लिय माता तुल्य है। माता की बीमारी और पार्टी विरोधी गतिविधियों से मैं आक्रोशित था। भाजपा हर क्षेत्रीय दल को खत्म करने पर तुली हुई है। लोटस ओपेरेशन छत्तीसगढ़ में भी पहुंच चुकी है। भाजपा अब दोबारा ऑपरेशन लोटस जनता कांग्रेस में नहीं चला पाएगी। धर्मजीत सिंह को निष्कासित करने के पीछे मैसेज यही है।

Facebook



