दिल्ली में शुरू हुई ‘पर्यटन विभाग सेवा यात्रा’ जैसी योजना छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं? सवाल की तारीफ करते हुए जानें सीएम ने क्या कहा…

Why not in Chhattisgarh a scheme like 'Tourism Department Seva Yatra' started in Delhi? The student asked the question

  •  
  • Publish Date - July 23, 2023 / 08:11 PM IST,
    Updated On - July 23, 2023 / 08:11 PM IST

CM Bhupesh Baghel's dialogue with the youth

रायपुर । सीएम बघेल आज रायपुर स्थित इंडोर स्टेडियम में प्रदेश के युवाओं से भेट मुलाकात कर रहे है। सीएम से बातचीत करने के लिए राज्य के हर क्षेत्र से युवा इंडोर स्टेडियम आए है। सीएम बघेल लगातार युवाओं से सीधा संवाद कर रहे है। सीएम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा अब सवाल कि ओर आगे बढ़ते है। जो युवा साथी हमसे सवाल पूछना चाहते है उनके पास सीधा माइक जाएगा। युवा साथी हमसे सवाल पूछेंगे। जिसका उत्तर हम देने का प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़े :  SDM Jyoti Maurya की मौत? पति को फंसाने के लिए कर ली खुदकुशी? जानिए क्या है सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों की सच्चाई

जब कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अब भाषण ज्यादा नहीं सवालों की ओर रूख करते हैं बताओं कौन-कौन सवाल पूछना चाहता है हाथ उठाओ। तो कई छात्रों से हाथ उठाया। ये देख सीएम बोले रे दादा रे। सीएम भूपेश बघेल को जय जोहार बोलते हुए छात्र भूपेंद्र सिंह ने जो जिला धमतरी का है। छात्र ने सबसे पहले सीएम को कार्यक्रम के लिए धन्यवाद कहा। छात्र भूपेंद्र सिंह ने सीएम से सवाल पूछते हुए कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ इतना खुशहाल, नैनिहाल है। प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटन विभाग सेवा यात्रा दिल्ली में शुरू हुई जिसके तहत मात्र 250 रूपए में पूरा दिल्ली घुमाया जात है। तो क्या ऐसी योजना हमारे छग में नहीं आ सकती है जिससे की लोगों को पूरा छग घुमाया जाए।

यह भी पढ़े :  एमपी के कई जिलों में होगी तेज बारिश, इन जिलों में हल्की बारिश के आसार, विभाग ने जारी किया बारिश-बिजली का अलर्ट

सीएम ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि तुम्हारे घर पर बस है तो छात्र ने कहा नहीं है। इसके बाद कहा कि कार है तो छात्र ने कहा कि हां कार है। तो सीएम ने कहा कि तुमको परमिट दिलाता हूं तुम यात्रियों को पूरा प्रदेश घुमा देना। जिसके बाद छात्र ने कहा कि सर अभी मेरी इतनी उम्र नहीं है ये मेरा काम नहीं है, अभी तो मुझे आगे और पढ़ना है। लेकिन सीएम ने छात्र के सुझाव की तारीफ भी की। इसी के साथ छात्र ने दूसरा सवाल करते हुए कहा कि हमारा प्रदेश खेल जगत में लगातार आगे बढ़ रहा है तो इसके लिए हमारे प्रदेश में एक खेल विश्वविद्यालय होना चाहिए।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें