अब मिलेगा फ्री वाई-फाई इंटरनेट, छत्तीसगढ़ में शुरू हुई PM-WANI योजना

Wi-Fi facility will be available in public places, PM-WANI scheme started in Chhattisgarh

  •  
  • Publish Date - May 25, 2022 / 11:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

रायपुरः PM-WANI scheme started in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में PM WANI योजना की शुरूआत हो गई है। PM-WANI यानी प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इनीशिएटिव योजना के तहत सरकार सार्वजनिक स्थानों पर वाई-फाई उपलब्ध कराएगी। जिसके चलते देशभर में जनता को फ्री हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा मिलेगी। राज्य में 1600 वाई-फाई हॉट स्पॉट लगाए जा चुके है। साथ ही पब्लिक डाटा ऑफिस की भी शुरूआत हो चुकी है। जो इंटरनेट यूजर्स के लिए काफी अहम साबित होगा।

Read more : मध्यप्रदेश के कई नगरीय निकायों में पूरी हुई आरक्षण प्रक्रिया, चुनावी तैयारियों में जुटी भाजपा और कांग्रेस 

PM-WANI scheme started in Chhattisgarh : PDO की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के तहत रायपुर और भिलाई पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन से किया जाएगा। फिर धीरे धीरे इसे शहरो में भी लागू किया जाएगा। PDO को प्रमोट करने के लिए केंद्र सरकार ने ड्यूटी और लाईसेंस फीस को माफ किया है। मतलब बिना किसी चार्ज के कोई भी PDO खोल सकता है। इससे बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार मिलेगा।

Read more : बिलासपुर में होगी कांग्रेस की दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला, सीएम भूपेश समेत कई बड़े नेता होंगे शामिल