छत्तीसगढ़ के महासमुंद में जंगली सूअर और भालू की करंट से मौत, पांच गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के महासमुंद में जंगली सूअर और भालू की करंट से मौत, पांच गिरफ्तार
महासमुंद, नौ सितंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में करंट लगाकर जंगली सुअर और भालू का शिकार करने के आरोप में वन विभाग ने पांच लोगों को गिफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि जिले के बागबाहरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत जोरातराई गाँव में एक जंगली सूअर और एक नर भालू को करंट लगाकर मारने के आरोप में पाँच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
महासमुंद के वन मंडल अधिकारी मयंक पांडे ने बताया कि सोमवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर वन अधिकारियों ने बागबाहरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले भीमखोज और जोरातराई गाँवों में छापेमारी की।
उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने आरोपियों से जंगली सूअर का पका हुआ मांस और बिजली का तार जब्त किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान अगर सिंह, अर्जुन, तुलाराम, चैतराम सिंह और चैतराम कुमार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि एक और व्यक्ति को पकड़ने के प्रयास जारी हैं, जो मौके से भाग गया।
अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने भीमखोज और जोरातराई गाँवों के बीच जंगल में बिजली का तार बिछाया था, जिसकी चपेट में आकर भालू और जंगली सूअर की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया है, मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं संजीव अमित
अमित

Facebook



