CG Dhan price: छत्तीसगढ़ में धान की कीमत में होगी बढ़ोत्तरी? कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने दिया दिल खुश कर देने वाला जवाब
CG Dhan price hike: छत्तीसगढ़ में धान की कीमत में होगी बढ़ोतरी? कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने दिया दिल खुश कर देने वाला जवाब
CG Dhan price
रायपुर: CG Dhan price छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने आज अपने कार्यकाल के दो साल पूरे कर लिए हैं।इन दो वर्षों में सरकार ने किन चुनौतियों का सामना किया, अपने चुनावी वादों को किस हद तक जमीन पर उतारा और शासन–प्रशासन के स्तर पर क्या ठोस बदलाव किए? इन्हीं अहम सवालों के जवाब तलाशने के लिए IBC24 ने ‘माइंड समिट 2025’ स्टूडियो एडिशन का आयोजन किया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम शामिल हुए।
CG Dhan price ₹100 से ज्यादा आप धान का दाम देंगे?
इस कार्यकाल में हम जो है 3100 के हिसाब से हम उनका भुगतान करेंगे। हम कर रहे हैं। मान लीजिए एमएसपी 3100 अधिक आ जाता है। तो उस समय हम और बढ़ाएंगे उसमें विचार करेंगे। हमारी सरकार तो किसानों के हित वाली सरकार है। उनके हित रक्षण के लिए हमारी सरकार है।
विपक्ष के आरोपों पर किया पलटवार
हमारी सरकार जनता के उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए काम कर रही है। लोगों की अपेक्षा को पूरा करने के लिए हमारी सरकार काम कर रही है। हम छत्तीसगढ़ में बेहतर हम करना चाह रहे हैं। और छत्तीसगढ़ को विकसित भारत जब बनेगा 2047 में तो हमारे छत्तीसगढ़ को विकसित छत्तीसगढ़ बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। अब रही बात किसी योजना के लिए हम कुछ चेंज करना चाहते हैं। वो अगर मान लीजिए कि कहीं पर वो चेंज करने में बहुत अधिक लोगों का उनके बीच में उसका दुष्प्रभाव पड़ने वाला है। तो हमारी तो चुनी हुई सरकार है। तो हम कसम तो नहीं खाए हैं कि आप हम गलत कहीं हमसे वो हो रहा है। किसी प्रकार के फैसले अगर कहीं किसी को इस फैसले से किसी को नुकसान हो रहा है तो हम चेंज नहीं करेंगे।
इन्हें भी पढ़े:-

Facebook



