Bhilai News: IIT छोड़कर युवक बन गया धोबी! कपड़े धो-धोकर खड़ी कर दी 100 करोड़ की कंपनी

IIT छोड़कर युवक बन गया धोबी! कपड़े धो-धोकर खड़ी कर दी 100 करोड़ की कंपनी

  •  
  • Publish Date - September 23, 2023 / 11:03 AM IST,
    Updated On - September 23, 2023 / 11:24 AM IST

Laundry Business

कोमल धनेसर, भिलाई:

Laundry Business: इंसान में अगर कुछ करने की इच्छा हो तो रास्ते अपने आप निकल जाते हैं । ऐसा ही कुछ हुआ आईआईटियन अरुणाभ सिन्हा के साथ। पहले मल्टीनेशनल कंपनी में अच्छे पैकेज पर नौकरी की और उसके बाद शुरू किया खुद का स्टार्टअप। पर वह स्टार्टअप भी कुछ रास नहीं आया और आखिर में लॉन्ड्री बिजनेस से जुड़कर अरुणाभ ने देश-विदेश में अपना नाम कमाया।

Read More: Mhow News: होशियारी से गई युवक की जान, मौत का लाइव वीडियो कैमरे में हुआ कैद, जाने क्या है मामला

आईआईटी में जाकर बदली सोच

Laundry Business: 100 करोड़ से ऊपर की कंपनी यूक्लिन के डायरेक्टर अरुणाभ ने कहा कि लॉन्ड्री बिजनेस से जुड़ने के बाद घर वालों का भी काफी विरोध हुआ पर उन्हें खुद पर यकीन था। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई। भिलाई के संतोष रूंगटा कॉलेज में चल रहे स्टार्टअप समिट में युवाओं को मोटिवेट करने पहुंचे। अरुणाभ का कहना है कि आईआईटी में जाकर उनकी सोच बदली, क्योंकि आईआईटी में नौकरी करना नहीं, नौकरी देना सिखाता है और अगर युवा चाहे तो अपने बेहतर आइडिया से दुनिया जीत सकते हैं।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक