Youth commits suicide by consuming poison, dead body found in hotel

युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या, होटल रूम में मिला शव

Youth commits suicide : जिले सीतामढ़ी क्षेत्र के आश्रय होटल में 28 वर्ष के एक विवाहित युवक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। घटना से पहले उसने अपने

Edited By :   Modified Date:  February 5, 2023 / 07:20 PM IST, Published Date : February 5, 2023/7:20 pm IST

कोरबा : Youth commits suicide : जिले सीतामढ़ी क्षेत्र के आश्रय होटल में 28 वर्ष के एक विवाहित युवक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। घटना से पहले उसने अपने भाई को फोन कर इस बारे में जानकारी दी। पीड़ित को फौरी तौर पर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले युवक ने खुदकुशी क्यों की, पुलिस इसकी जांच करेगी।

यह भी पढ़ें : Bhabhi affair : पति से तलाक के दौरान देवर को दिल दे बैठी भाभी, नजदीकियों ने पार की सारी हदें

Youth commits suicide : कोरबा के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीतामढ़ी मुख्य मार्ग पर होटल आश्रय के एक कमरे में 28 वर्षीय रामेश्वर साहू ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर खुदकुशी कर ली। सर्वोदय स्माल फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले रामेश्वर ने जहर खाने की जानकारी मोबाइल पर अपने भाई गुलशन को दी। जिस पर वह यहां पहुचा। छोटे भाई के होटल पहुंचने पर बेहोशी की स्थिति में रामेश्वर ने दरवाजा खोला। यहां वहां जानकारी देने के साथ पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई। गुलशन ने बताया कि 8 महीने पहले ही रामेश्वर का विवाह हुआ था। उसके द्वारा इस घटना को क्यों अंजाम दिया गया यह समझ से परे है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers