रोजगार के लिए लेह-लद्दाख गए छत्तीसगढ़ के 37 मजदूर 2010 से लापता, जिला प्रशासन परिजनों को देगी मुआवजा

रोजगार के लिए लेह-लद्दाख गए छत्तीसगढ़ के 37 मजदूर 2010 से लापता, जिला प्रशासन परिजनों को देगी मुआवजा

  •  
  • Publish Date - February 10, 2021 / 05:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

जांजगीर-चांपा। 2010 में जांजगीर-चांपा जिले से रोजगार के लिए लेह-लद्दाख गए 37 मजदूरों का अब तक पता नहीं चल सका है। बादल फटने की घटना के बाद मजदूर और उनके परिवार के कुल 37 सदस्य लापता हैं।

Read More News: डिजिटल सिग्नेचर और नामांतरण के लिए पैसा मांगना डगनिया और भांटागांव पटवारी को पड़ गया भारी, हुए निलंबित

सरकार द्वारा इन मजदूरों को मृत घोषित भी नहीं किया गया है, जबकि लापता होने के 7 साल बाद मृत घोषित करने का प्रावधान भी है। जिला प्रशासन अब 10 साल बाद 9 पीड़ित परिवार को 1-1 लाख रुपये मुआवजा देगी।

Read More News: शौक बड़ी चीज है! पान ठेला चलाने वाले धरमू ने पोटली में जमा कर रखे हैं गुजरे जमाने के कीमती सिक्के

पीड़ित परिवार के लोगों ने मुआवजा की राशि बढ़ाकर 4 से 5 लाख करने की मांग की है, दरअसल, 5 अगस्त 2010 को लेह-लद्दाख में बादल फटने से 150 से ज्यादा मजदूर और परिवार के लोग, प्रभावित हुए थे।

Read More News: कांग्रेस की कुरान वाली ’कसम’! क्या जीत के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं नेता?