कोरोना संक्रमित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के संपर्क में आए 80 बच्चे, 24 घंटों के बाद भी नहीं कराया गया टेस्ट | 80 children came in contact with Corona infected Anganwadi workers Test not done even after 24 hours

कोरोना संक्रमित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के संपर्क में आए 80 बच्चे, 24 घंटों के बाद भी नहीं कराया गया टेस्ट

कोरोना संक्रमित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के संपर्क में आए 80 बच्चे, 24 घंटों के बाद भी नहीं कराया गया टेस्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : July 15, 2020/7:04 am IST

दुर्ग। 2 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कोरोना संक्रमित होने के बावजूद आंगनबाड़ी के बच्चों का अब तक कोरोना टेस्ट नहीं कराया गया है। दोनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के संपर्क में 80 से अधिक बच्चे आए हैं। जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की टीम आज बच्चों की जांच करने जाएगी।

ये भी पढ़ें-  कोरोना मेडिकल बुलेटिन: आज प्रदेश में मिले 575 नए मरीज, 332 मरीज हुए..

जबकि प्राथमिक संपर्क में आने पर बच्चों की जांच कल ही हो जानी चाहिए थी। बोरिगारका गांव में 2 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संक्रमित मिली हैं । बता दें कि 13 जुलाई को बोरिगारका गांव से 4 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे ।

ये भी पढ़ें- राज्य सरकार की नई गाइडलाइन, गणेश पंडालों को अनुमति नहीं, शादी-अंतिम…

कोरोना पॉजिटिव मिले चार लोगों में दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एक रोजगार सहायक और इंदौर से लौटा युवक शामिल है। जानकारी के मुताबिक रोजगार सहायक के संपर्क में सरपंच, सरपंच पति, सचिव,ऑपरेटर, चपरासी हैं। पंचों का सैंपल लिया जा चुका है। सभी की रिपोर्ट आनी है बाकि है।