मंत्री शिव डहरिया को बचपन का दोस्त बताकर ठगे 8.50 लाख, कहा था बस एक फोन करते ही लग जाएगी नौकरी

मंत्री शिव डहरिया को बचपन का दोस्त बताकर ठगे 8.50 लाख, कहा था बस एक फोन करते ही लग जाएगी नौकरी

  •  
  • Publish Date - October 16, 2019 / 06:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

राजिम: अभनपुर थाना क्षेत्र के उरला से सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है ​कि आरोपी ने नगरीय प्रशासन विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर 2 युवकों से 8 लाख 50 हजार रुपए ऐंठ लिए। मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

Read More: सिटी बस डिपो में भीषण आग, तीन गाड़ियां जलकर खाक

मिली जानकारी के अनुसार अभनपुर के बड़े उरला निवासी उत्तम ढीढी और चेतन बंजारे की मुलाकात 14 जुलाई 19 को ग्राम के एक ऑटो सेन्टर में कोलर निवासी देवचरण टंडन से हुई थी। बातों-बातों में आरोपी देवचरण ने नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव डहरिया को अपना बचपन का दोस्त बताते हुए कहा कि वह उन दोनों की नगरीय प्रशासन विभाग में नौकरी लगवा सकता है। लेकिन इसके बदले 5-5 लाख रुपए देने होंगे। दोनों युवक उसके झांसे में आ गए।

Read More: छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 6500 जवानों को भूपेश सरकार का दीवाली गिफ्ट, मैदानी क्षेत्र में तैनाती का आदेश जारी

इसके बाद 2 अगस्त को दोनों युवकों ने आरोपी को 2 लाख 75 हजार-2 लाख 75 हजार का चेक दिया और फिर 20 अगस्त को नगदी डेढ़-डेढ़ लाख रुपए दिए। आरोपी ने शेष राशि नौकरी लगने के बाद देने कहा। लेकिन जब 16 अक्टूबर तक उनकी नौकरी नहीं लगी और वापिस मांगने पर पैसे भी वापिस नहीं मिले, तो पीड़ित उत्तम ढीढी ने अभनपुर थाने में आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Read More: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक्सिस बैंक के असिस्टेंट मैनेजर की मौत