GPF से राशि निकालने प्यून से मांगी थी बड़ी रकम, ACB टीम ने लिपिक को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

GPF से राशि निकालने प्यून से मांगी थी बड़ी रकम, ACB टीम ने लिपिक को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 1, 2020 / 11:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

जांजगीर। ACB की टीम 25 सौ रु की रिश्वत लेते लिपिक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी लिपिक ने प्यून से उसके GPF खाते से 1 लाख की राशि निकालने के एवज में बड़ी रकम की मांग की थी।

ये भी पढ़ें- प्रणब मुखर्जी के निधन पर 7 दिन का राष्ट्रीय शोक, दोपहर 2.30 बजे अंत…

चपरासी ने रिश्वतखोर लिपिक की शिकायत की थी, इस पर कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने रिश्वतखोर लिपिक को 25 सौ की घूस लेते रंगे हाथों धर दबोचा है। जानकारी के मुताबिक चपरासी के जीपीएफ एकाउंट से 1 लाख की राशि स्वीकृत कराने के लिए लिपिक ने बड़ी रकम की डिमांड की थी।

प्यून को कार्यालय के कई चक्कर लगाने के बाद 5 हजार रु लेकर राशि निकालने तैयार हुआ था । इसी तय राशि की पहली किश्त के 25 सौ रु लेते समय ACB की टीम ने लिपिक को धरदबोचा है।

ये भी पढ़ें- देश में फिर महसूस किए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर रही 5.1 तीव्रता

बता दें कि घूसखोर लिपिक ने चपरासी को अग्रिम राशि लेने बुलाया था, वहीं ACB की टीम कार्यालय में पहले से ही मौजूद थी।