ऐसा गांव जहां है रावण का विशाल मंदिर, होती है पूजा, वाहनों, दुकानों और हाथों में लोग लिखवाते हैं ‘जय लंकेश’

ऐसा गांव जहां है रावण का विशाल मंदिर, होती है पूजा, वाहनों, दुकानों और हाथों में लोग लिखवाते हैं 'जय लंकेश'

ऐसा गांव जहां है रावण का विशाल मंदिर, होती है पूजा, वाहनों, दुकानों और हाथों में लोग लिखवाते हैं ‘जय लंकेश’
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: October 25, 2020 4:25 pm IST

विदिशा: देशभर में आज दशहरा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। पूरे देश में ‘बुराई पर अच्छाई की जीत’ के इस पर्व पर रावण का पुतला दहन किया जा रहा है। वहीं, जब पूरा देश विजयादशमी पर जय श्रीराम के नारों से गूंजेगा, तो विदिशा का एक ऐसा गांव है जहां कल मातम मनाया जाता है, ये जानकर आपको थोड़ी हैरानी होगी। जी हां, यहां न सिर्फ रावण का मंदिर बनाकर उनको पूजा जाता है बल्कि लोग शरीर पर गेदना से जय लंकेश लिखवाते हैं। गांव के लोग अपने वाहनों और दुकानों पर भी जय लंकेश लिखवाते हैं। हैरान करने वाली बात यह भी है कि यहां कोई भी शुभ कार्य बिना रावण की पूजा के संपन्न नहीं होती।

Read More: बाबरी मस्जिद गिराए जाने के समय शर्मिंदा महसूस करने वाले हमारे हिंदुत्व पर उठा रहे सवाल: सीएम उद्धव ठाकरे

दरअसल ऐसी परंपरा विदिशा के नटेरन तहसील के रावण गांव में है। यहां के अधिकतर रहवासी कान्यकुब्ज ब्राह्मण हैं और रावण भी कान्यकुब्ज ब्राह्मण ही थे। इसलिए यहां के लोग रावण को अपना कूल देवता मानकर उनकी पूजा करते हैं। यहां ग्रामीणों ने रावण का एक मंदिर भी बनवाया है, जिसमें उनकी विशाल मूर्ति स्थापति की है। रावण गांव के लोग सदियों से रावण को पूजते आए हैं। रावण को यहां रावण बाबा कहा जाता है और बरसों से चली आ रही इस परम्परा को ग्रामीण निभाते चले आ रहे हैं। गांव में कोई भी सुभ कार्य या मांगलिक कार्य हो बिना रावण बाबा की पूजा के अधूरी मानी जाती है। विवाह के बाद वर वधु भी बिना रावण बाबा को प्रणाम किए घर में प्रवेश नहीं करते। इतना ही नहीं जो लोग गांव छोड़ कर चले गए हैं, वह भी कोई भी शुभ कार्य बिना रावण की आराधना के शुरू नहीं करते।

 ⁠

Read More: IPL में आखिरी दर्दनाक 12 घंटे बचे हैं, लेकिन हर पल का उठायेंगे आनंद: महेंद्र सिंह धोनी

रावण गांव निवासी माधवी का कहना है कि यहां पर रावण बाबा को कुलदेवता के रूप में माना जाता है। वह गांव के प्रथम पूज्य देवता भी है। शादियां होती हैं तो सबसे पहले तेल की रूई का फोहा उन्हीं को चढाया जाता हैं। अगर उन्हें नहीं पूजा जाता है तो विघ्न बाधा भी आ जाती है। यहां पर जो भी नया सामान चाहे कोई भी वाहन आदि खरीदते हैं उन सभी पर जय लंकेश लिखा जाता है। जबकि लोग नए सामान पर श्रीगणेश:नमः लिखते हैं, लेकिन हम लोग जय लंकेश लिखते हैं।

Read More: सीएम उद्धव ने भाजपा से पूछा- बिहार के लिए टीका मुफ्त, क्या बाकी राज्यों के लोग क्या बांग्लादेश से आए हैं?

रावन बाबा मंदिर के पुजारी पंडित नरेश तिवारी ने बताया कि यह सिद्ध मूर्ति है, जो चेतन अस्वथा में है। इनके बिना हामारा कोई सा भी काम पूरा नहीं होता है और इनके बिना कार्य करेंगे, तो वह काम सफल होता ही नहीं है। कोई सा भी वाहन खरीदे, तो यहां रखेंगे उसकी पूजा होगी तभी गांव मे उसका प्रवेश होगा। ऐसा ही शादी मे होता है, जब पहले यहां तेल नरियल अगरबत्ती से पूजा होगी। इनसे ही बोलकर शादी संपन्न होती हैं और अगर नहीं बोला तो शादी की कढ़ाई भट्टी तक गर्म नहीं होती है।

Read More: इंडिगो ने 9 पत्रकारों को किया बैन, कंगना फ्लाइट विवाद के बाद लिया गया एक्शन


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"