किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य, प्रापर्टी का बाजार मूल्य के बराबर मिलेगा लोन- कृषि मंत्री

किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य, प्रापर्टी का बाजार मूल्य के बराबर मिलेगा लोन- कृषि मंत्री

  •  
  • Publish Date - June 2, 2020 / 03:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

भोपाल । कृषि मंत्री कमल पटेल का बड़ा बयान समाने आया है। IBC24 से खास बातचीत में कमल पटेल ने कहा कि 2021 में मध्यप्रदेश के किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी ।
किसान अपनी फसल का निर्यात खुद कर सकेंगे। कृषि मंत्री ने कहा कि किसान खुद अपनी फसल बाहर बेच सकेंगे। इसके लिए सरकार किसानों को व्यापार का लाइसेंस देगी।

ये भी पढ़ें- गृहमंत्री ने कहा लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन पर दुकानें 7 दिन के ल…

कृषि मंत्री कमल पटेल ने ऐलान किया कि प्रदेश से बिचौली प्रथा समाप्त होगी, किसान प्रदेश की किसी भी मंडी में समर्थन मूल्य पर अपनी फसल बेच सकेगा । गांवों में प्रॉपर्टी के बदले प्रॉपर्टी की पूरी कीमत के बराबर लोन दिए जाने का ऐलान कृषि मंत्री ने किया है।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 7 और नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, प्रदेश में एक्टिव मर…

मंत्री पटेल ने कहा कि जितनी कीमत की प्रॉपर्टी उतने का ही लोन किसान ले सकते हैं। केंद्र की ये योजना सबसे पहले मध्यप्रदेश में लागू होगी।