मॉडल शहर के रुप में विकसित होगा छत्तीसगढ़ का अकलतरा, एनजीटी ने 163 नगरीय निकाय में से किया है 28 नगरों का चयन

मॉडल शहर के रुप में विकसित होगा छत्तीसगढ़ का अकलतरा, एनजीटी ने 163 नगरीय निकाय में से किया है 28 नगरों का चयन

  •  
  • Publish Date - May 25, 2019 / 08:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

जांजगीर-चांपा । अकलतरा क्षेत्र अब मॉडल शहर के रुप में विकसित होगा। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने प्रदेश के 163 नगरीय निकाय में से 28 को मॉडल शहर के तौर पर विकसित करने का फैसला किया है। यह आदेश सुप्रीम कोर्ट की विशेष पर्यावरण अदालत राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने दिया है। इसमें जिले के एकमात्र अकलतरा क्षेत्र को भी शामिल किया गया है। मॉडल शहरों की सूची में शामिल होने के बाद अब अकलतरा में हरियाली की दिशा में और ज्यादा काम होंगे।

ये भी पढ़ें- तीन मेडिकल छात्रों ने जूनियर छात्रा से की ऐसी हरकत कि तंग आकर झूल ग…

शहर में जगह-जगह प्लांटेशन, मुख्य सड़कों सहित हर गली-मोहल्ले में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था और सड़कों का चौड़ीकरण होगा। अकलतरा के स्थानीय निवासी शहर विकास को लेकर उत्साहित हैं। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद यहां सर्वे करने के लिए टीम आएगी, जो तय करेगी कि किस वार्ड के लोगों के लिए और क्या सुविधाओं की जरूरत है। शहर को मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए प्रशासन को पत्र मिल चुका है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/SuY9GsOjtwg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>