पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद मप्र में अलर्ट, डीजीपी ने दिए ये निर्देश

पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद मप्र में अलर्ट, डीजीपी ने दिए ये निर्देश

  •  
  • Publish Date - February 26, 2019 / 04:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

भोपाल। भारतीय वायु सेना के पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद मंगलवार देर शाम मध्यप्रदेश में अलर्ट घोषित किया गया है। डीजीपी विजय कुमार सिंह ने पूरे मध्यप्रदेश में अलर्ट घोषित करते हुए आंतरिक सुरक्षा की समीक्षा के निर्देश दिए हैं।

डीजीपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी एसपी, रेंज डीआईजी और जोन आईजी से चर्चा की। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस में मैदानी पुलिस अधिकारियों से कहा कि संवेदनशील इलाकों में लगी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर लें। आतंरिक सुरक्षा की भी समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि कोई भी घटना साम्प्रदायिक रूप नहीं ले, इसका विशेष ध्यान रखें।

यह भी पढ़ें : आईसीसी ने सनथ जयसूर्या पर लगाया 2 साल का प्रतिबंध, जानिए कारण 

गौरतलब है कि पुलवामा हमले के 12 दिन बाद भारतीय वायु सेना ने मिराज-2000 फाइटर प्लेन से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर 21 मिनट तक बमबारी की। इस बमबारी से जैश के आतंकी कैंपों को तबाह किया गया। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में करीब 300 आतंकवादी मारे गए हैं।