राज्यपाल अनुसुईया उइके और सीएम भूपेश बघेल की उपस्थिति में शुरू हुई सर्वदलीय बैठक, कोरोना संक्रमण पर हो रही चर्चा

राज्यपाल अनुसुईया उइके और सीएम भूपेश बघेल की उपस्थिति में शुरू हुई सर्वदलीय बैठक, कोरोना संक्रमण पर हो रही चर्चा

  •  
  • Publish Date - April 15, 2021 / 07:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

रायपुर: राज्यपाल अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में राज्य में कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के संबंध में विचार विमर्श के लिए मुख्यमंत्री निवास में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल रूप से आयोजित सर्वदलीय बैठक प्रारंभ हो गई है।

Read More: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को बिना कोरोना जांच करवाए आया सैंपल लिए जाने का मैसेज, ट्वीट कर पूछा- ये हो क्या रहा है?

बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव सचिव रेणु जी.पिल्ले, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, सामान्य प्रशासन विभाग और जनसम्पर्क विभाग के सचिव डी. डी. सिंह, संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. प्रियंका शुक्ला, संचालक स्वास्थ्य नीरज बंसोड़ उपस्थित हैं।

Read More: कोरोना काल में बार में परोसी जा रही थी शराब, आबकारी विभाग की टीम दबिश देकर जब्त की भारी मात्रा में अवैध शराब

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में कल 14250 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले और बीते 24 घंटे में 4139 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 120 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 5307 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

Read More: शहर में आज से 7 दिन का कोरोना कर्फ्यू, सब्जी मंडी सहित इन सेवाओं को मिलेगी छूट, जानिए

कल 14520 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 लाख 86 हजार 244 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 62 हजार 201 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 118636 हो गई है।