कोरबा । छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की प्रदेश महासचिव अर्चना उपाध्याय ने घर वापिसी कर ली है। कभी महिला नेत्री की वजह से कांग्रेस छोड़ने वाली अर्चना ने एक बार फिर से एक महिला नेत्री से प्रभावित होकर कांग्रेस में वापसी की है। अर्चना उपाध्याय ने बुधवार को कांग्रेस पर अपनी आस्था जाहिर करते हुए छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस से औपचारिक विदाई ले ली।
ये भी पढ़ें- बीजेपी से कांग्रेस में आए सरताज सिंह ने अपनी पार्टी पर उठाए सवाल, कहा-यहां केवल चुनाव के
बता दें कि अर्चना उपाध्याय ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का जिलाध्यक्ष बनाते ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे की वह कांग्रेस की राह पकड़ सकती हैं। अर्चना उपाध्याय ने कहा की वह जेसीसीजे के संस्थापक और प्रदेश अध्यक्ष अजीत और अमित जोगी का भरपूर सम्मान करती हैं लेकिन कांग्रेस ने जिस तरह से कोरबा के लिए एक महिला नेता को प्रतिनिधित्व दिया उसे प्रभावित होकर उन्होंने आज कांग्रेस प्रवेश किया है।
ये भी पढ़ें- अमित शाह ने गिरिराज सिंह को दिया आश्वासन, बेगूसराय सीट पर हम सब आपके साथ
अर्चना उपाध्याय ने जेसीसीजे से रिश्ते तोड़ने की बात पर कहा कि वह बहुत पहले से ही पार्टी की गतिविधियों से खुद को दूर करने लगी थीं। अर्चना उपाध्याय ने कहा की ज्योत्सना चरणदास महंत को कोरबा लोकसभा से भारी मतों से जीत मिलेगी और इसके साथ ही क्षेत्र की महिलाओं को भी एक महिला सांसद होने से फायदा पहुंचेगा।