IBC24 CG Conclave Live : छत्तीसगढ़ कल आज और कल, बृजमोहन और मृदुल कोठारी ने दिए जवाब
IBC24 CG Conclave Live : छत्तीसगढ़ कल आज और कल, बृजमोहन और मृदुल कोठारी ने दिए जवाब
रायपुर। IBC24 के कॉन्क्लेव में पूर्व मंत्री कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और मितुल इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर मृदुल कोठारी ने किसानों से जुड़े मुद्दे पर अपनी राय रखी। बृजमोहन ने जहां अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और किसानों के लिए गए बेहतर निर्णयों को बताया। वहीं मृदुल कोठारी ने किसानी के क्षेत्र में और बेहतर उपाय करने की जरुरत बताई। इस दौरान दोनों अतिथियों ने कॉन्क्लेव में मौजूद में आमजनों के सवालों के जवाब दिए।
इस दौरान एक अतिथि ने ऋण माफी करने की बजाए किसानों को नई खेती के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही। इस पर कारोबारी कोठारी ने अपनी सहमति जताई। वहीं बृजमोहन अग्रवाल ने इस तरह के काम पूर्व सरकार द्वारा किए जाने की जानकारी दी। कॉन्क्लेव में बताया गया कि नदी किनारों पर तरबूज-खरबूज की खेती को बढ़ावा दिया गया है, जिससे किसानों को फायदा पहुंचा है।
सुनिए IBC24 के कॉन्क्लेव में इन नेताओं ने क्या कहा
- IBC24 CG Conclave Live : छत्तीसगढ़ कल आज और कल, शिव डहरिया ने की किसानों के हित की बात
- IBC24 CG Conclave Live: सीएम भूपेश बघेल बोले- मेरे काम का आकलन जनता करेगी
- IBC24 CG Conclave Live :जनता कांग्रेस जोगी के सुप्रीमों ने कहा मैं सब कुछ दे सकत हों लेकिन अपन अक्ल नहीं दें सको
- IBC24 CG Conclave Live : छत्तीसगढ़ कल आज और कल, देखिए लाइव
- IBC24 CG Conclave Live : गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बोले- सरकार की सोच स्पष्ट है, विकास सिर्फ छत्तीसगढ़ की जनता के अनुसार

Facebook



