मध्यप्रदेश में थोक तबादलों के खिलाफ बीजेपी ने उतारी लीगल सेल, मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा आवेदन

मध्यप्रदेश में थोक तबादलों के खिलाफ बीजेपी ने उतारी लीगल सेल, मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा आवेदन

  •  
  • Publish Date - March 10, 2019 / 10:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार के द्वारा किए जा रहे तबादलों को लेकर अब बीजेपी की लीगल सेल भी समाने आ गयी है। ग्वालियर से लीगल सेल के एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर ने प्रदेश सरकार की तबदला नीति को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त, सीईओ मप्र सहित सीबीआई से शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि प्रदेश में ताबड़तोड़ तबादलों के चलते आला अधिकारियों पर स्थानांतरण से उन पर दबाब बनाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- कब सुधरेगा पाक ! फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया ज…

बीजेपी लीगल सेल की शिकायत के मुताबिक लोकसभा चुनाव के दौरान अपने चहेते अधिकारियों को पदस्थ कराने की नियत कांग्रेस सरकार ये काम कर रही है। इसके साथ ही तबदलों में भ्रष्टाचार की शिकायत भी की गई है। शिकायतकर्ता ने अपने अभ्यावेदन में इस बात का भी जिक्र किया है की यदि लोकसभा चुनाव से पहले यदि कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वह इस मामले को लेकर उच्च न्यायालय की शरण में जायेंगे।